सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: कटरीना कैफ ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने फिल्मी सफर के कुछ पुराने किस्से याद किए। उन्होंने बताया कि रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘बचना ऐ हसीनों’ में उनका रोल काट दिया गया था। उन्हें फिल्म में चौथी लड़की का किरदार निभाना था।

कटरीना ने अपने फिल्मी करियर की बात की

कैटरीना कैफ को फिल्मों में आए लगभग दो दशक से ज्यादा का समय हो गया है। आज के समय में कटरीना बॉलीवुड की सफल एक्ट्रेसस में से एक हैं। एक पोर्टल से बातचीत के दौरान कटरीना ने अपनी फिल्मों की जर्नी के बारे में कुछ दिलचस्प बाते शेयर की। उन्होंने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री के कुछ लोगों ने साफ तौर पर उनसे कहा था कि वे कभी फिल्मों में काम नहीं कर पाएंगी। फिल्म ‘बचना ऐ हसीनों’ में रणबीर कपूर को अपनी जिंदगी के विभिन्न चरणों में 3 अलग-अलग लड़कियों से प्यार हो जाता है। दीपिका पादुकोण, बिपाशा बसु, मिनिषा लांबा ने फिल्म में काम किया था। जिसमें दीपिका मुख्य प्रेमिका का किरदार निभा रही थीं। कटरीना ने कहा- मैं फिल्म में चौथी लड़की थी, उस किरदार को मेकर्स ने खत्म कर दिया था।

2008 में जब फिल्म रिलीज हुई तब रणबीर और दीपिका एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। इन दोनों एक्टर्स के लिए ‘सांवरिया’ और ‘ओम शांति ओम’ के बाद यह उनकी दूसरी फिल्म थी।

लोगों को मेरी सफलता पर शक था

‘बचना ऐ हसीनों’ के दौरान कटरीना अपने फिल्मी करियर के शुरुआती दौर में थीं। हालांकि वे ‘मैंने प्यार क्यों किया’, ‘पार्टनर’ और ‘नमस्ते लंदन’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी थीं। उन्होंने कुछ निगेटिव लोगों के रिएक्शन याद करते हुए साझा किया कि लोगों को लगता था कि वे फिल्मों के लिए नहीं बनी हैं। कटरीना ने कहा- मेरे पास ऐसी बहुत सी यादें हैं, जब लोग मेरे सामने मुझसे कहते थे कि तुम सफल नहीं हो पाओगी। तुम्हें सक्सेस नहीं मिल सकती।

अनुष्का शर्मा का रोल अदा करना चाहती थीं कटरीना

कटरीना ने आगे ये भी कहा कि वे आनंद एल राय की 2018 की फिल्म ‘जीरो’ में अनुष्का शर्मा की भूमिका निभाना चाहती थीं। फिल्म में अपने किरदार के लिए कटरीना को काफी सराहना मिली। ‘जीरो’ को आज भी कटरीना के करियर में उनकी बेस्ट परफॉरमेंस में से एक में माना जाता है।

कटरीना कैफ पिछले साल ‘टाइगर 3’ में नजर आई थीं। इस फिल्म में सलमान खान और कटरीना की जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद भी किया था। इसके अलावा हाल ही में कटरीना ‘मैरी क्रिसमस’ में भी दिखी थीं।