आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : 28 नवंबर 1997 को रिलीज हुई कॉमेडी, रोमांटिक, एक्शन फिल्म इश्क को रिलीज हुए 27 साल हो चुके हैं। इस खास मौके पर काजोल ने शूटिंग की एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर करते हुए शूटिंग एक्सपीरियंस शेयर किया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर स्विट्जरलैंड की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, ये तस्वीर तब ली गई थी जब हम स्विट्जरलैंड की पहाड़ी पर एक दिन बिता चुके थे। आप ये नहीं देख पाएंगे कि हम कितने थके हुए थे या हम ये सोच रहे थे ये दिन इतना लंबा क्यों है। हम कितने अच्छे एक्टर थे न।

आमिर-अजय के मजाक से नाराज हो गई थीं जूही चावला

आमिर खान और अजय देवगन दोनों ही सेट पर अपनी बदमाशियों के लिए अलग पहचान रखते हैं। दोनों शूटिंग के दौरान टीम से जमकर मजाक मस्ती किया करते थे। दोनों, जूही चावला का भी काफी मजाक उड़ाते थे, जो जूही को ज्यादा पसंद नहीं था। एक दिन सेट पर जूही के कुछ रिश्तेदार शूटिंग देखने पहुंचे थे। आमिर और अजय तब भी नहीं रुके और वो रिश्तेदारों के सामने ही जूही का मजाक उड़ाने लगे।

रिश्तेदारों के सामने मजाक उड़ाए जाने से जूही इस कदर नाराज हुईं कि वो सेट छोड़कर चली गईं। अगले दिन पूरा सेट तैयार था, लेकिन जूही नहीं आईं। सबको लगा कि शायद जूही देरी से आएंगी, लेकिन जब वो कई घंटों बाद भी नहीं आईं तो लोग उन्हें लेने पहुंचे। तब जूही ने साफ कह दिया कि वो अजय, आमिर के साथ काम नहीं करेंगी। आमिर, अजय के मजाक की सजा पूरी शूटिंग यूनिट को मिली और शूटिंग कैंसिल करनी पड़ी।

कई लोगों के मनाने के बाद जूही आखिरकार अगले दिन सेट पर आने के लिए राजी हो गईं, लेकिन आमिर ने उनसे माफी मांग ली और फिर कभी उनके साथ किसी तरह का मजाक नहीं किया। बता दें कि आमिर और जूही को पहला ब्रेक 1988 की फिल्म कयामत से कयामत तक में साथ काम कर मिला था।

काजोल-जूही की जगह ये रोल करिश्मा-माधुरी को मिला था

इंद्र कुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सबसे पहले करिश्मा कपूर और माधुरी दीक्षित को कास्ट किया जाना था। इंद्र कुमार अपनी हर फिल्म में माधुरी को ही लीड रोल देते थे। हालांकि करिश्मा कपूर ने अजय देवगन के साथ काम करने से इनकार कर दिया और माधुरी दीक्षित दूसरी फिल्मों में बिजी थीं। इनके अलावा फिल्म में अमिताभ बच्चन को भी अहम किरदार दिया जाने वाला था, लेकिन उनके इनकार करने के बाद फिल्म से वो रोल ही हटा दिया गया।

1997 में फिल्म ने कमाए थे 55 करोड़

रोमांटिक एक्शन कॉमेडी फिल्म इश्क साल 1997 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। फिल्म ने 55 करोड़ रुपए का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था।