आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : 15 नवंबर 2013 को रिलीज हुई फिल्म गोलियों की रासलीलाःरामलीला के 10 साल पूरे हो चुके हैं। इस खास मौके पर रणवीर सिंह ने फिल्म की शूटिंग की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है कि इस फिल्म ने कई मायनों में हमारी जिंदगी हमेशा के लिए बदल दी। इसी फिल्म से रणवीर-दीपिका की लवस्टोरी शुरू हुई थी और इसी के जरिए दोनों स्टार बने थे। हालांकि रणवीर सिंह से पहले इस फिल्म में पाकिस्तान के फेमस एक्टर इमरान अब्बास को कास्ट किया जाना था, वहीं हीरोइन के लिए दीपिका नहीं बल्कि करीना कपूर पहली पसंद थीं।

आज फिल्म के 10 साल पूरे होने पर जानिए फिल्म और इसकी मेकिंग से जुड़े 10 इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स-

फैक्ट-1ः 1996 में खामोशी फिल्म बनाते हुए संजयलीला भंसाली को मिला रामलीला का आइडिया

फिल्म के डायरेक्टर संजयलीला भंसाली ने 1996 में सबसे पहले फिल्म रामलीला बनाने का फैसला किया। उस समय वो खामोशीः द म्यूजिकल बना रहे थे। वो चाहते थे कि खामोशी फिल्म के तुरंत बाद वो रामलीला बनाएं, लेकिन वो फिल्म फ्लॉप हो गई और संजयलीला भंसाली के पास पैसों की कमी आ गई। ऐसे में वो उस समय रामलीला नहीं बना सके।

फैक्ट-2ः हम दिल दे चुके सनम के साथ रामलीला शूट करना चाहते थे भंसाली

कुछ समय बाद उन्होंने रामलीला की जगह फिल्म हम दिल दे चुके सनम बनाने का फैसला किया, जो गुजरात के बैकड्रॉप पर ही बनने वाली थी। संजय चाहते थे कि वो एक ही सेट में रामलीला और हम दिल दे चुके सनम शूट करें, क्योंकि दोनों का बैकग्राउंड एक ही तरह का था। ये फिल्म संजय अपनी मां लीला को डेडिकेट करना चाहते थे, जिनके नाम पर ही फिल्म की हीरोइन का नाम लीला रखा गया था। हालांकि फिल्म लगातार टलती गई।

फैक्ट-3ः पाकिस्तानी एक्टर इमरान अब्बास थे राम के रोल की पहली पसंद

संजयलीला भंसाली चाहते थे कि पाकिस्तान के फेमस एक्टर इमरान अब्बास फिल्म में राम का रोल प्ले करें, लेकिन उन्होंने ये फिल्म करने से साफ इनकार कर दिया। इमरान के इनकार करने के बाद ये फिल्म सुशांत सिंह राजपूत को ऑफर की गई, लेकिन वो उस समय दूसरी फिल्मों में व्यस्त थे। दोनों द्वारा फिल्म ठुकराने के बाद ये फिल्म रणवीर सिंह को मिली।

फैक्ट-4ः करीना कपूर को मिला था लीला का रोल, शूटिंग से 10 दिन किया था बैकआउट

रणवीर सिंह के साथ फिल्म में लीला के रोल के लिए करीना कपूर को लिया जाने वाला था, लेकिन शूटिंग शुरू होने के ठीक 10 दिन पहले करीना ने फिल्म करने से इनकार कर दिया और धर्मा प्रोडक्शन की गोरी तेरे प्यार में साइन कर ली।

फैक्ट-5ः फिल्म से निकाले जाने पर नाराज हो गई थीं प्रियंका

जुलाई 2012 में सजंयलीला भंसाली ने प्रियंका चोपड़ा को लीला के रोल में कास्ट किया, जो अगस्त 2012 में शूटिंग शुरू करने वाली थीं। लेकिन शूटिंग शुरू होने से पहले संजय ने प्रियंका की जगह दीपिका को कास्ट कर लिया। इस बात से नाराज होकर प्रियंका ने संजय से बातचीत बंद कर दी। हालांकि बाद में उन्हें फिल्म के गाने राम चाहे लीला चाहे में लिया गया।