आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने हाल ही में अपनी जिंदगी के सबसे बुरे वक्त के बारे में बात की है। उन्होंने बताया कि उनकी फिल्म ‘रूप की रानी चोरों का राजा’ से लोगों को बहुत उम्मीदें थीं। सबको लगता था कि फिल्म हिट होगी लेकिन रिलीज के बाद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिट गई। इस कारण बोनी कपूर को बहुत नुकसान हुआ था। हालात इतने खराब हो गए थे कि उन्हें कर्ज चुकाने के लिए संपत्ति बेचनी पड़ी थी। हालांकि इस बुरे वक्त में पत्नी और भाइयों ने उन्हें बहुत सपोर्ट किया था।
पहली पत्नी मोना भलाई के लिए नंगे पैर सिद्धि विनायक गई थीं
द न्यू इंडियन को दिए इंटरव्यू में बोनी ने बताया था, जब फिल्म फ्लॉप हुई थी, तब उनका सारा पैसा इस प्रोजेक्ट में डूब गया था। लोगों से उधार लिए हुए भी पैसे खत्म हो गए थे। हालांकि इस बुरे वक्त में परिवार ने उन्हें पूरा सपोर्ट किया था। उनकी पहली मोना कपूर उनकी भलाई के लिए सिद्धि विनायक मंदिर नंगे पांव गई थीं। इस दौरान ने उनके भाइयों ने उनका पूरा सपोर्ट किया था।
पहली फिल्म की कमाई से पिता कर्जा पूरा किया
एक बार बोनी कपूर ने अपनी पहली फिल्म हम पांच को लेकर कुछ बातें शेयर की थीं। उन्होंने कहा था कि इस फिल्म की सफलता से कमाए हुए पैसों से उन्होंने अपने पिता के कर्ज को पूरा किया था। सभी का कर्ज चुकाने के बाद एक लाख रुपए बचे हुए थे। तब पिता ने उनसे कहा था कि वो उन पैसों से लंदन घूम लें क्योंकि उस वक्त अनिल कपूर, संजय, सभी लंदन घूमने गए हुए थे।
10 साल छोटी मोना से बोनी ने की थी पहली शादी
बोनी कपूर की पहली शादी 1983 में मोना शौरी से हुई थी। इस वक्त मोना 19 साल की थीं और बोनी 29 साल के थे। यह एक अरेंज्ड मैरिज थी। शादी के बाद मोना ने अर्जुन कपूर और अंशुला को जन्म दिया था।
13 साल बाद तलाक लिया फिर श्रीदेवी से दूसरी शादी की
एक तरफ मोना परिवार की जिम्मेदारियां को निभा रही थीं तो वहीं दूसरी तरफ बोनी कपूर इंडस्ट्री में बतौर प्रोड्यूसर अपनी अच्छी पहचान बना चुके थे। हालांकि दोनों का ये रिश्ता सिर्फ 13 साल ही चला। मोना से तलाक लेने के बाद बोनी ने श्रीदेवी से 1996 में शादी की थी। श्रीदेवी से बोनी को दो बेटियां जाह्नवी और खुशी कपूर हैं। बता दें कि मोना और श्रीदेवी दोनों ही अब इस दुनिया में नहीं है।
36 फिल्मों में बतौर प्रोड्यूसर काम किया
बोनी ने ‘हम पांच’, ‘वो 7 दिन’, ‘मिस्टर इंडिया’, ‘रात’, ‘द्रोही’, ‘रूप की रानी चोरों का राजा’, ‘कोई मेरे दिल से पूछे’, ‘कंपनी’, ‘शक्ति’, ‘ख़ुशी’, ‘प्रेम’, ‘लोफर’, ‘जुदाई’, ‘सिर्फ तुम’, ‘पुकार’, ‘हमारा दिल आपके पास है’ जैसी 36 फिल्मों को प्रोड्यूस किया है|