आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : फिल्म डायरेक्टर और राइटर फराह खान मंगलवार को अमृतसर पहुंचीं। यहां उन्होंने फिल्म मेकर मुकेश छाबरा के साथ गोल्डन टेंपल में माथा टेका। फराह खान ने अपनी अमृतसर फेरी की शुरुआत छोले भटूरे और लस्सी के साथ की।
फराह ने अमृतसर से जुड़ी फोटो अपने सोशल मीडिया पर शेयर की। उन्होंने लिखा- “मैं शर्त लगाती हूं कि आप इस लस्सी को पी नहीं सकते। आपको इसे खाना ही पड़ेगा। सेटिस्फाइंग खाना खाने का बाद अब काम कैसे होगा।”
श्री हरिमंदिर साहिब में हुईं नतमस्तक
फराह खान श्री हरिमंदिर साहिब में भी नतमस्तक हुई। श्री फराह खान ने वहां की एक एक जानकारी को बारीकी से समझा और बेहद निहाल हुईं। उन्होंने कहा की वह काफी दिनों से यहां आने का प्लान बना रहीं थीं लेकिन समय की कमी के कारण नहीं पहुंच आई। अब मुकेश छाबरा की मदद से उनका यह सपना पूरा हुआ है। यहां आकर उन्हें बेहद शांति मिली है और वह चाहती हैं कि हर साल यहां आएं। इसके लिए उन्होंने अरदास भी की है।