सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ का फर्स्ट लुक सामने आया है। कार्तिक ने यह पोस्टर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। पोस्टर में कार्तिक आर्यन को एक रेसलर के रूप में लंगोट पहने हुए देखा जा सकता है। कार्तिक फर्स्ट लुक में बेहद कॉन्फिडेंट लगने के साथ खुलकर सामने आए हैं। उन्हें पहले कभी इस तरह के लुक में नहीं देखा गया है। यह कैरेक्टर उनके पिछली फिल्मों में निभाए गए किरदार से अलग मालूम होता है। साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान द्वारा एक साथ प्रोड्यूस की गई चंदू चैंपियन, इस साल की सबसे बड़ी रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है।

कार्तिक ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- चैंपियन आ रहा है। मैं बहुत एक्साइटेड हूं और ये पोस्टर शेयर करते हुए बहुत प्राउड महसूस कर रहा हूं। ये मेरे करियर की सबसे चैलेंजिंग और स्पेशल फिल्म का पहला पोस्टर है।

कार्तिक को इस लुक में देखना सरप्राइजिंग है। वहीं लोगों का मानना है कि वो एक एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी परफॉर्मेंस देने वाले हैं। ‘चंदू चैंपियन’ 14 जून, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

बता दें इन दिनों कार्तिक ‘चंदू चैम्पियन’ की डबिंग में जुटे हुए हैं। कार्तिक जल्द ही इस फिल्म का प्रमोशन शुरू करेंगे।

क्या होगी ‘चंदू चैंपियन’ की कहानी

इस फिल्म की कहानी मुरलीकांत पेटकर के जीवन पर आधारित है। मुरलीकांत पेटकर स्वर्ण पदक विजेता है, जिन्होंने 1970 के राष्ट्रमंडल खेलों में और फिर 1972 में जर्मनी में हुए पैरालंपिक में उन्होंने देश का नाम रोशन किया था।

कार्तिक आर्यन का वर्कफ्रंट

कार्तिक की आखिरी फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ रिलीज हुई थी, जिसमें उन्होंने कियारा आडवाणी के साथ स्क्रीन शेयर किया था। वहीं, उन्होंने फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ में कैमियो किया था। वहीं, इन दिनों कार्तिक फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में कार्तिक के साथ तृप्ति डिमरी और विद्या बालन भी नजर आएंगी।