सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : प्रवेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू की पटवारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने जय बापू जय भीम जय संविधान अभियान रैली की तैयारी को लेकर खंडवा, खरगोन जिले की विभिन्न विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और महू में 27 जनवरी को आयोजित जय बापू जय भीम जय संविधान अभियान को सफल बनाने का आग्रह किया।
निदेशक पटवारी ने कहा कि यह लड़ाई देश के संविधान की रक्षा की लड़ाई है, बाबा साहब अंबेडकर के अपमान की लड़ाई एक है। जो गांधीवादी लोग हैं वह इस देश के संविधान को बचाने में इस लड़ाई में आगे आए। अगर हम देश के संविधान को नहीं बचा पाए तो देश के अस्तित्व पर सवाल उठेगा। किसी भी देश का अस्तित्व उसके संविधान पर निर्भर करता है।
निदेशक पटवारी ने कहा कि अबकी बार 400 पार का नारा बीजेपी ने इसलिए दिया था कि संविधान बदलना है, यह बीजेपी के नेताओं ने खुद कहा। अमित शाह ने बाबा साहब का अपमान किया, देश के प्रधानमंत्री ने एक शब्द नहीं कहा, अमित शाह ने माफी नहीं मांगी। कांग्रेस पार्टी जिसने देश को आजाद कराने में अपनी शहादत दी, देश की उन्नति में भी हमारे कांग्रेस नेताओं ने शहादत दी। बाबा साहब का संविधान बचाने में खून का आखिरी कतरा लगाने के लिए कांग्रेसजन तैयार है।
निदेशक पटवारी ने कहा कि अभी तक लगभग 60 विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर लिया है कार्यक्रम में पूरे प्रदेश से लाखों की तादात में कार्यकर्ता आएंगे उनमें बहुत उत्साह है।
इस दौरान क्षेत्र की लाडली बहना उनसे मिलने आई और श्री पटवारी से न्याय की गुहार लगाई ।
निदेशक पटवारी ने कहा कि बीजेपी ने लाडली बहना को 3000 देने की बात की थी और अब 1250 ही दे रही हैं, और धीरे-धीरे वह भी बंद किया जा रहा है। प्रदेश की डेढ़ लाख से ऊपर लाडली बहनाओं को योजना से बाहर कर दिया। निदेशक पटवारी ने मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि लाडली बहनाओं सेआपने 3000 रुपए देने का वादा किया था लेकिन वह नहीं दिया जा रहा है, मोहन यादव आपने जो वचन दिया था वह पूरा करो। इस दौरान निदेशक पटवारी से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भी मुलाकात कर सरकार से अपनी मांग पूरी करने की गुहार लगाई।
#संविधान #अंबेडकर #जीतूपटवारी #राजनीतिसमाचार