नई दिल्‍ली । दिल्‍ली-एनसीआर समेत देश के ज्‍यादातर मैदानी एवं पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी है। बीते 24 घंटों के दौरान कई क्षेत्रों में भारी बरसात हुई। इस दौरान पूर्वी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और उड़ीसा सहित पूर्वोत्तर राज्यों में तेज बारिश हुई। वर्षा का क्रम अब भी जारी है।

पूरे देश में सबसे ज्‍यादा बारिश का रिकॉर्ड पश्चिम बंगाल के नाम रहा, जहां पिछले 24 घंटों में दीघा में 147 मिमी बारिश दर्ज की गई। यह पिछले 24 घंटों के दौरान देश में हुई सबसे ज्‍यादा वर्षा है। अगर पिछले 24 घंटों में सबसे ज्‍यादा वर्षा वाले 10 शहरों की बात करें तो सबसे अधिक वर्षा वाले 10 शहरों की सूची में पश्चिम बंगाल का दीघा सबसे ऊपर है। वहीं, सबसे ज्‍यादा बारिश को लेकर दूसरा स्‍थान भी पश्चिम बंगाल के नाम रहा, जहां कैनिंग में 109 मिमी रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई। भारी बारिश के कारण बंगाल में जनजीवन काफी अस्‍त व्‍यस्‍त हो गया है। अधिकांश इलाकों में भारी जलभराव देखने को मिला है।

स्‍काईमेट के अनुसार, इन दोनों जगहों के बाद सबसे ज्‍यादा बारिश वाले अन्‍य शहरों मध्‍य प्रदेश के दतिया में 102 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके बाद मध्यप्रदेश के ही गुना में 101 मिमी बारिश देखी गई। वहीं, तमिलनाडु के वालपराई में 101 मिमी, वेस्‍ट बंगाल के डायमंड हार्बर में 99 मिमी, उत्‍तर प्रदेश के हमीरपुर और झांसी में क्रमश: 96 व 92 मिमी, दिल्‍ली के सफदरजंग में 88 तो पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में 82 मिमी बारिश दर्ज की गई।