कोरबा  छत्तीसगढ़ म्यूजिक अकादमी का पंचम स्थापना दिवस एवं बहुमुखी प्रतिभा के धनी महान पार्श्व गायक एवं मेलोडी किंग किशोर कुमार का 92 वां जन्मदिन संगीत संध्या चलते चलते मेरे ये गीत याद रखना के रूप में जसगीत सम्राट दिलीप षडंगी प्रदेश अध्यक्ष साहित्यक एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ छग के मुख्य आतिथ्य, छत्तीसगढ़ म्यूजिक अकादमी के संचालक और वरिष्ठ अधिवक्ता श्यामल मल्लिक की अध्यक्षता, दिनेश मोदी संचालक पाम मॉल कोरबा, देवाशीष मोहंती ग्रामीण अध्यक्ष साहित्यक एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ रायपुर छग, पार्श्व गायक सागर षडंगी पुणे एवं पार्श्व गायक लाभंशु यादव के विशिष्ठ अतिथि में पं.विशंकर शुक्ल नगर कोरबा स्थित मल्लिक मंगलम में आयोजित किया गया। अतिथियों का सम्मान अकादमी के वरिस्ठ संरक्षक एवं मार्गदर्शक गणेश पाण्डेय, जे. गिरी, उत्तरा लहरे, डी.एन. वर्मा, लाल बाबू चौधरी एवं ज्योति सिंह जगत ने किया।