नवजोत सिद्धू के प्रधान पद से इस्तीफा वापस लेते ही पंजाब कांग्रेस में घमासान छिड़ गया है। सिद्धू ने चंडीगढ़ प्रेस क्लब में जमकर CM चरणजीत चन्नी पर हमला बोला।

यह सुनकर लुधियाना से सांसद रवनीत बिट्‌टू ने कहा कि केदारनाथ समझौता टूट गया। कांग्रेस के पंजाब इंचार्ज हरीश चौधरी सिद्धू और CM को केदारनाथ ले गए थे। जहां तय हुआ था कि विरोधी बयानबाजी नहीं होगी।

वहीं, कांग्रेसी नेता और पंजाब हेल्थ सिस्टम कॉर्पोरेशन के चेयरमैन अश्विनी शेखड़ी ने नई सनसनी फैला दी है। उन्होंने कहा कि मंत्री तृप्त राजिंदर बाजवा अकाली दल के एजेंट हैं।

शेखड़ी ने कहा कि बाजवा के गैंगस्टरों से संबंध हैं। उन्हें बाजवा से जान का खतरा है। 10 विधायक बाजवा से दुखी हैं।