भोपाल। कोरोना के कारण बीते साल के बाद इस साल भी व्यापारियों को लाकडाउन का दंश झेलना पड़ा। ऐसे में व्यापारी वर्ग के लिए आगामी तीन महीने बेहद महत्वपूर्ण रहने वाले हैं। 30 अगस्त को जन्माष्टमी फिर गणेश चतुर्थी, नवरात्र, दशहरा, करवाचौथ, धनतेरस, दीपावली, देवउठनी एकादशी तक खरीदारी के महामुहूर्त रहने वाले हैं। ऐसे में व्यापारियों को उम्मीद है कि लाकडाउन के कारण हुए तमाम नुकसान की भरपाई तीन महीने में हो जाएगी। इसी को ध्यान में रखते हुए कपड़ा, सराफा, इलेक्ट्रानिक्स, आटोमोबाइल समेत सभी सेक्टर के कारोबारियों ने अभी से स्टाक मंगाना शुरू कर दिया है। जिससे कि उन्हें आगामी महामुहूर्तों के दिनों में ग्राहकी करने में कोई परेशानी न हो। वहीं चैंबर व कैट समेत विभिन्न व्यापारी संगठन तीसरी लहर की रोकथाम के लिए व्यापारियों का वैक्सीनेशन मुहिम के तहत करा रहे हैं।
आफ सीजन होने के कारण कंपनियों द्वारा बंपर डिस्काउंट दिया जाता है, इसलिए अभी सेल लगाकर ग्राहकों को बड़ा डिस्काउंट दे रहे हैं। स्टाक खत्म कर रहे हैं, ताकि त्योहारी सीजन के लिए माल खरीदने हेतु अधिक पूंजी एकत्रित हो जाए। पूरी उम्मीद है कि आगामी तीन माह लाकडाउन के कारण हुई क्षति की पूर्ति करेंगे। हमने माल आर्डर करना भी शुरू कर दिया है।