सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: सतना में आयोजित हुई फेडरेशन ऑफ एमपी टेंट एसोसिएशन की बैठक में टेंट व्यवसायियों की विभिन्न मांगों पर मंथन हुआ। व्यवसायियों ने जीएसटी को 18 प्रतिशत से कम कर 12 प्रतिशत करने की मांग रखी है। इसे लेकर व्यवसायियों का प्रतिनिधिमंडल जल्द ही वित्त मंत्री और विभाग के अधिकारियों से मिलेगा।
फेडरेशन ऑफ एमपी टेंट एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी रिंकू भटेजा ने बताया कि फेडरेशन की त्रे-मासिक बैठक के विशेष अतिथि आल इंडिया टेंट डेकोरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव अशोक चावला एवं कोषाध्यक्ष पंकज शौकीन ने जीएसटी से संबंधित नवीन एवं महत्वपूर्ण जानकारी दी और संगठन के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता फेडरेशन के अध्यक्ष परमजीत सिंह खनूजा ने की। फेडरेशन की इस बैठक की सफलता में फेडरेशन के प्रदेश सचिव एवं कार्यक्रम संयोजक राजय रजक विशेष योगदान रहा।
बैठक में जिला बारात घर एंड टेंट डेकोरेशन एसोसिएशन के अध्यक्ष लखन अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक राजय रजक, महासचिव विनोद तिवारी, कोषाध्यक्ष वसीम, ओमप्रकाश केसरवानी, मनोज, अमित अग्रवाल, उदित तिवारी, छवि गुप्ता, रवि अग्रवाल, रवि जायसवाल एवं सतना के प्रत्येक सदस्य उपस्थित रहे।