भोपाल। इन दिनो शहर मे कोरोना की तीसरी लहर को लेकर नाईट कर्फ्यू जारी है। इस दौरान शहर मे चारो ओर पुलिस लगातार पैट्रौलिंग कर रही है, वही सुरक्षा ओर व्यवस्था बनाये रखने को लेकर आला अफसर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अनेक दावे करते हैं। पुलिस के इन दावो को एक बार फिर बैखौफ बदमाशो ने धता बताते हुए एक निजी बैंक को अपना निशाना बना डाला।
अरेरा हैरानी की बात यह है कि यह बैकं थाने से करीब ही है। ईएमएस संवादाता को मिली जानकारी के अनुसार शहर के अरेरा हिल्स थाना इलाके के मालवीय नगर में स्थित बंधन बैंक के ताले चटकाकर भीतर दाखिल हो गये, इस दोरान कैश की तिजोरी की जगह बदमाश तौल काटा रखा वजनी बॉक्स उठाकर चंपत हो गये। शातिर आरोपी पुलिस की नजर से बचने के लिये बैंक मे लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी अपने साथ ले गए।
बदमाशो के कारनामे का पता सोमवार को बैंक मैनैजर के पहुचंने पर लगा जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उनकी सुरागशी के प्रयास शुरु कर दिये है। ईएमएस संवादाता को थाना प्रभारी आरके सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कोलार इलाके मे रहने वाले नितिश कोष्ठा मालवीय नगर स्थित बंधन बैंक में ब्रांच मैनैजर है। उन्होंने पुलिस को बताया कि शुक्रवार को बैंक बंद कर सभी कर्मचारी घर चले गए थे। अगले दो दिन शनिवार, रविवार को भी बैंक का अवकाश होने के कारण बैंक नही खुला।
सोमवार को जब बैंक कर्मचारी पहुचें तो उन्हे मेन शटर पर लगा ताला टूटा नजर आया। इसके बाद सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की बारीकी से छानबीन की। पडताल के दोरान सामने आया कि अज्ञात बदमाश बैंक के शटर पर ताला तोड़कर अंदर घुसे ओर भीतर आने के बाद कीमती सामान तलाशने लगे।
इसी बीच उन्हें एक भारी बॉक्स मिला। बदमाशो उसे नगदी से भरा समझे, ओर उस बॉक्स के साथ ही सीसीटीवी की डीवीआर चुराकर फरार हो गये। एफआईआर दर्जकर पुलिस घटनास्थल से हाथ लगे सुरागो के आधार पर आगे की कार्यवाही मे जुटी है।