भोपाल । कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन या फिर इसके चलते जिला प्रशासन की ओर से किए जा रहे चालान का भय कहें पर पिछले कुछ दिनों में मास्क की बिक्री में खासा इजाफा हो चुका है। विशेषकर थ्री लेयर मास्क की पिछले पांच दिन में 70 फीसदी तक बिक्री बढ़ चुकी है। आलम यह है कि कई फुटकर दुकानदार तो अभी से मास्क का स्टॉक करने में जुट गए हैं।

यही कारण है कि थ्री लेयर मास्क के 50 पीस का 80 रुपए वाला बॉक्स बाजार में अब 90 से 100 रुपए के बीच बिकने लगा है। इसके साथ ही कपड़े के मास्क की भी पूछ-परख होने लगी है। वहीं सैनिटाइजर खरीदने भी लोग पहुंचने लगे हैं हालांकि अभी इसकी बिक्री सामान्य बताई जा रही है। कोरोना की दूसरी लहर में भरपूर मात्रा में मंगाए गए सैनिटाजर का अभी भी स्टॉक मौजूद है।

50 पीस का प्रो थ्री लेयर मास्क का बॉक्स पहले 90 रुपए का था, जो अब 100 से 120 रुपए का बिक रहा है। फुटकर बाजार में एक मास्क 10 से 15 रुपए बेचा जा रहा है। 50 पीस क्यूरा थ्री लेयर मास्क 80 रुपए का था, जो अब 90 रुपए का बिक रहा है। फुटकर बाजार में एक मास्क 5 से 10 रुपए बेचा जा रहा है।

25 से 30 हजार मास्क बिक गए थे

सर्जीकल आयटम के कारोबारियों ने बताया कि कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का असर बाजार पर दिखने लगा है। यही कारण है कि पिछले पांच दिनों में मास्क की बिक्री काफी बढ़ चुकी है। लोग इनका स्टॉक भी करने लगे हैं। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान रोजाना 25 से 30 हजार मास्क की बिक्री हुई थी। जो मास्क का बॉक्स अभी 100 से 120 रुपए बिक रहा है उस समय 150 रुपए तक बिक गया था।