भोपाल। शहर के ग्रामीण इलाके बैरसिया में खेत में पानी की मोटर चालू करते समय किसान करंट से लगने से मौत हो जाने की घटना प्रकाश मे आई है। सूचना मिलने पर पहुचीं पुलिस ने मर्ग कायम कर हादसे की जांच शुरु कर दी है।

थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम गोडिया सनखेड़ा मे रहने वाला लक्ष्मीनारायण गुर्जर पुत्र मोहर सिंह (20) पेशे से किसान था। बीती सुबह वो खेत में सिंचाई करने के लिये गया था। खेत पहुचने पर उसने पानी की मोटर स्टार्ट करने के लिये जैसै ही स्विच दबाया तभी वो करंट की चपेट में आकर बेसुध होकर जमीन पर गिर गया।

थोडी देर बाद जब परिजनों ने उसे देखा तो उपचार के लिये अस्पताल लेकर पहुचें। लेकिर वहां शुरुआती चेकअप के बाद ही डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मर्क कायम कर जॉच मे जुटी पुलिस का कहना है, कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा होगा, जिसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।