भोपाल। राजधानी के बिलखिरिया इलाके में स्थित ग्राम सागौनी कला निवासी एक किसान द्वारा जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या किये जाने का मामला सामने आया है। हालांकि परिवार वाले उसे तुरंत ही इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुचें लेकिन डॉक्टरों ने शुरुआती चेकअप के बाद ही उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलसि ने बताया कि शुरुआती जॉच मे फिलहाल आत्महत्या के कारणो का खुलासा नहीं हो सका है। परिजन के ब्यान होने के बाद ही घटना के कारणों का खुलासा हो सकेगा। थाना पुलिस के मुताबिक ग्राम सागौनी कला में रहने वाले चांदसिंह ठाकुर (48) पेशे से किसान थे। उनके परिवार में पत्नी के अलावा चार बच्चे हैं।

बीती सुबह चांदसिंह ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया था। उनकी तबीयत बिगडऩे पर परिवार वालो को हादसे की जानकारी लगी जिसके बाद परिजन उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से उन्हे हमीदिया अस्पताल ले जाने की सलाह दी गई। परिजन उन्हें हमीदिया लेकर पहुंचा, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। अस्पताल से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंप दिया। पुलिस का कहना है, मृतक के परिजनो के ब्यान दर्ज होने के बाद ही खुदकुशी के कारणों का खुलासा हो सकेगा।