एक्टर-डारेक्टर फरहान अख्तर और सिंगर शिबानी दांडेकर 21 फरवरी को शादी करेंगे। इस बात को उनके पिता और बॉलीवुड लिरिसिस्ट जावेद अख्तर ने कंफर्म किया है। उन्होंने बताया कि दोनो 21 को शादी को अपनी शादी रजिस्टर करेंगे और उसके बाद एक छोटा सा सेलिब्रेशन होगा।

शादी को लेकर जावेद ने कहा, कपल 21 फरवरी को अपनी शादी कोर्ट में रजिस्टर करेंगे। इसके बाद परिवार और दोस्तों के साथ खंडाला स्थित फार्महाउस में एक इंटिमेट सेलिब्रेशन होगा। शादी की जो तैयारियां हैं वह सब वेडिंग प्लानर देख रहे हैं। उन्होंने आगे कहा पैंडेमिक के कारण हम इस सेलिब्रेशन को बहुत छोटा रख रहे हैं।

खैर अभी तक किसी को इनविटेशन भेजे नहीं हैं। शिबानी की बात करते हुए जावेद ने बताया, वह बहुत अच्छी लड़की है। हम सब उसको बहुत पसंद करते हैं। सबसे बड़ी बात है कि फरहान और शिबानी एक दूसरे को पसंद करते हैं और शादी कर रहे हैं। यह बहुत अच्छी बात है।