सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : उदित नारायण बीते कुछ समय से किसिंग कंट्रोवर्सी के चलते सुर्खियों में हैं। उनके लगातार दो वीडियो वायरल हुए, जिनमें वो स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान महिलाओं को किस करते दिखे। अब कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान ने उनकी कंट्रोवर्सी पर तंज कसते हुए उनका मजाक उड़ाया है।

फराह खान ने हाल ही में अपने यूट्यूब व्लॉग के लिए सानिया मिर्जा से मुलाकात की थी। इस दौरान फराह ने उनके बेटे इजहान के साथ भी मस्ती की। सानिया ने फराह का परिचय देते हुए बेटे इजहान और वहां मौजूद लोगों से कहा कि ये बात कम ही लोग जानते हैं कि जब उनके बेटे के जन्म के बाद फराह उनसे मिलने आई थीं, तो उन्होंने 10 रुपए दिए थे। ये 10 रुपए उन्होंने बतौर साइनिंग अमाउंट दिए थे और कहा था कि जब इजहान बड़े हो जाएंगे, तो फराह उन्हें फिल्मों में लॉन्च करेंगी।

फराह ने उदित नारायण पर कसा तंज

व्लॉग के दौरान फराह ने सानिया के बेटे इजहान की बॉल रख ली। जब इजहान बॉल लेने पहुंचे, तो फराह ने उन्हें कहा, बॉल चाहिए तो किस देनी पड़ेगी। तुम जानते हो। आ जाओ। उदित जी की तरह किस दो। फराह की ये बात सुनकर सानिया मिर्जा जोर से हंस पड़ीं।

बताते चलें कि फराह खान ने कुकिंग व्लॉग शुरू किया है। जिसमें वो कई सेलेब्स के घर जाकर उनके साथ कुकिंग करती हैं। उनके इस व्लॉग में अर्चना पूरन सिंह, बोनी कपूर, खुशी कपूर, शिल्पा शिरोडकर जैसे कई सेलेब्स शामिल हो चुके हैं।

किसिंग कंट्रोवर्सी से विवादों में थे उदित नारायण

कुछ दिनों पहले उदित नारायण की लाइव परफॉर्मेंस का एक वीडियो सामने आया था। परफॉर्मेंस के दौरान स्टेज पर घुटनों के बल बैठकर सेल्फी लेने आई महिला को किस करने पर सिंगर विवादों से घिर गए थे। उनकी जमकर आलोचना की गई थी, हालांकि उदित नारायण ने सफाई में कहा कि लोग बेवजह उनके परिवार की छवि का धूमिल करना चाहते हैं।

पहला वीडियो आने के कुछ समय बाद ही उदित का दूसरा वीडियो भी आया, जिससे सिंगर फिर सुर्खियों में आ गए थे। विवादों के बीच कई सिंगर्स ने उदित नारायण का सपोर्ट कर कहा कि एक पॉपुलर सिंगर के लिए ये आम बात है।

#फराहखान #उदितनारायण #कंट्रोवर्सी #बॉलीवुड #मनोरंजन #सिंगर #वायरलवीडियो #एंटरटेनमेंट #फिल्मीखबरें