कपिल शर्मा शो में रविवार को फ्रेंडशिप डे स्पेशल एपिसोड प्रसारित हुआ। रवीना टंडन के साथ कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान शो में पहुंचीं। फराह अपनी हाजिर जवाबी के लिए जानी जाती हैं। ऐसे में जब वह कपिल के शो में आईं तो यहां भी अपनी बातों से खूब हंसाया। फराह के पैर में चोट लगी होती है जिसे देखकर कपिल पूछते हैं कि ‘आपने बताया नहीं चोट कैसे लगी।
‘ फराह कहती हैं कि ‘स्विमिंग पूल में मेरा पैर फिसल गया था। गिरना शिरीष को था मुझे स्विमिंग पूल में देखकर लेकिन मैं गिर गई।‘ आगे फराह बताती हैं, ‘देखा, इसमें मैंने दो चीजें डाल दीं कि मैं कितनी अमीर हूं, मेरा खुद का पूल है। डालना ही पड़ता है, मैं पब्लिक पूल में जाऊंगी, भगा देंगे मेरे को।‘ कपिल कहते हैं, ‘हम जानते हैं पेंटहाउस में आपका प्राइवेट पूल है। सब खबर रखते हैं हम।
‘ अर्चना आगे कहती हैं ‘लवली हाउस।‘ फराह खान ने अर्चना पूरन सिंह को कई गानों में कोरियोग्राफ किया है। हालांकि फराह ने अपने करियर की शुरुआत अर्चना के साथ ही की थी। उनके साथ गाने में फराह उस वक्त बैकग्राउंड डांसर थीं। फिल्म ‘मोहब्बतें’ का एक किस्सा फराह बताती हैं कि ‘मोहब्बतें फिल्म में वो तीन लड़कियां और अर्चना डांस कर रही थीं। वो तीनों इतना खराब डांस कर रही थीं कि इनका डांस अच्छा लग रहा था। और हर कोई यही पूछ रहा था कि 3 हीरोइन और 5 हीरो क्यूं डांस कर रहे हैं।‘ फराह की ये बातें सुनकर कपिल सहित सभी हंसने लगते हैं।