सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: कोरियोग्राफर-डायरेक्टर फराह खान ने साल 2007 में शाहरुख खान के साथ ‘ओम शांति ओम’ में काम किया था। हाल ही में फराह ने एक इंटरव्यू के दौरान प्रेग्नेंसी के समय हुई परेशानियों के बारे में बात की।
‘ओम शांति ओम’ की शूटिंग के दौरान फराह खान कंसीव करना चाहती थीं
फराह खान ने आईवीएफ के माध्यम से साल 2008 में तीन बच्चों को जन्म दिया। उन्होंने कहा शाहरुख खान परिवार के बाहर के पहले व्यक्ति थे, जिन्हें पता चला था कि फराह तीन बच्चों की उम्मीद कर रही थीं। फराह ने बताया कि जब वे गर्भवती हुईं, तब वे शाहरुख खान के साथ ‘ओम शांति ओम’ की शूटिंग कर रही थीं। शाहरुख उन्हें सेट पर कम्फर्टेबल महसूस कराते थे। फराह खान का क्लिनिक सेट से एक घंटे से अधिक दूरी पर था। चूंकि फराह ने 40 की उम्र के बाद आईवीएफ का चुनाव किया था, इसलिए शुरुआत में उनके हाथ कई असफलताएं लगी। उस दौरान वे सेट पर आकर रोया करती थीं।
कई बार हिम्मत टूटी- फराह खान
जब फराह पहली बार डॉक्टर के पास गई, तो उन्हें पूरा यकीन था कि वे प्रेग्नेंट थीं। लेकिन उनका यकीन गलत साबित हुआ और उन्हें वहीं पीरियड्स आ गए। फराह ने कहा- जैसे ही मुझे पीरियड्स आए, मैं निराश हो गई। मैं शूटिंग तक पूरे रास्ते रोती रही। एक दिन, बीच में, मुझे डॉक्टर का फोन आया, और उसने कहा कि इस बार भी हम सफल नहीं हो पाए। मुझे याद है, मैं फिल्म में एक हास्य दृश्य की शूटिंग कर रही थी। फोन के बाद शाहरुख खान को पता चल गया कि कुछ गड़बड़ है, क्योंकि मैं रोने वाली थी। इसलिए शाहरुख ने पूरे क्रू से ब्रेक लेने के लिए कहा और वे मुझे अपनी वैन में ले गए। मैं एक घंटे तक उनके सामने रोती रही।
शाहरुख खान ने फराह को बहुत सपोर्ट किया
फराह ने कहा कि उनकी मां के बाद शाहरुख पहले व्यक्ति थे जिन्हें पता चला कि वे गर्भवती हो गई हैं। मैंने शाहरुख से कहा- मुझे तुम्हें कुछ बताना है। उसने मेरी तरफ देखा और कहा- क्या तुम गर्भवती हो? दरअसल शूटिंग में हम लोगों को अभी भी ‘दर्दे-ए-डिस्को’ गाना खत्म करना था। ऐसे में हर बार जब वो अपनी शर्ट उतारता था, तो मैं उल्टी कर देती। वह मेरे बगल में एक बाल्टी रखता था। वह बहुत प्यारा है। उन्होंने डायरेक्टर की कुर्सी के बजाय एक लेजी सोफे का ऑर्डर दिया था। ताकि मैं माइक के साथ लेट सकूं और लोगों पर चिल्ला सकूं।
ब्लॉकबस्टर रही ‘ओम शांति ओम’
‘ओम शांति ओम’ फिल्म से दीपिका पादुकोण ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में दीपिका और शाहरुख की जोड़ी लोगों को काफी पसंद आई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार कलेक्शन किया था।