मुंबई । बालीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसकी वजह से वह लोगों के निशाने पर आ गई हैं। लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। इस वीडियो में उनकी साड़ी के पल्लू को एक सिक्योरिटी गार्ड ने पकड़ रखा है। इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स ने उन्हें नोरा की खिंचाई की और गार्ड्स के प्रति सहानुभूति दिखाई है।

गार्ड खुद बारिश में भीग रहा था और नोरा की साड़ी का पल्लू पकड़े हुए उनकी मदद कर रहा था। दरअसल, नोरा फतेही एक शो के सेट पर पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने गुलाबी रंग की एक साड़ी पहन रखी थी, जिसका पल्लू काफी लंबा था और जमीन को छू रहा था। जब वह अपनी गाड़ी से निकल रही थीं, तब एक शख्स छतरी लेकर खड़ा था। जबकि उनके सिक्योरिटी गार्ड को दरवाजा खुलते ही नोरा का पल्लू पकड़े देखा गया।

इसके बाद नोरा कार से निकलकर वैनिटी वैन की तरफ जाती हैं। इस दौरान सिक्योरिटी गार्ड उनके पल्लू को पकड़कर झुकते हुए चलता दिखाई दिया। नोरा के वैनिटी वैन में जाने के बाद वह सिक्योरिटी गार्ड उनके पल्लू को छोड़ देता है। लेकिन तब तक वह पूरी तरह से भीग जाता है। अब लोगों को नोरा में मॉडर्न स्लेवरी यानी आधुनिक दासता का व्यवहार नजर आया है। वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए, एक नाराज यूजर ने लिखा कपड़े खुद पहनें और दूसरे संभालें। एक अन्य ने लिखा उस पर शर्म आती है, गुलाम के रूप में हेल्पर का उपयोग करना। एक ने लिखा, गरीब व्यक्ति में हमेशा अमीर व्यक्ति का सपोर्ट करने का साहस होता है।

लड़के को सलाम। एक ने कहा, बेचारा वह बारिश में भीग गया है सिर्फ उसकी साड़ी ले जाने के लिए क्या हम अभी भी आदिम युग में रह रहे हैं। यह वीडियो डांस रियलिटी शो ‘डांस दीवाने जूनियर्स’ के सेट पर जाने के दौरान वायरल हुआ है। नोरा फतेही शो के अपकमिंग एपिसोड में इस लुक में दिखने वाली हैं। इसमें नीतू कपूर और मर्जी पेस्टनजी भी उनके साथ जज करेंगे।