टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी इन दिनों अपनी शादी को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। उन्होंने हाल ही में अपने अपने जिम ट्रेनर शहनवाज शेख से शादी की है। इस तरह अचानक शादी करके उन्होंने अपने फैंस के साथ-साथ फैमिली वालों को भी चौंका दिया है। अब लगता है कि देवोलीना का ऐसे अचानक शादी करना उनके परिवार को सदस्यों को रास नहीं आया है।

अब देवोलीना के भाई अंदीप भट्टाचार्जी ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा है कि जो लोग सेल्फ ऑब्सेस्ड होते हैं उन्हें दूसरों के सम्मान से कोई फर्क नहीं पड़ता। जिस चीज से उन्हें खुशी मिलती है वे बस उन्हीं के बारे में सोचते हैं। हालांकि अंदीप ने इस पोस्ट में किसी का नाम तो नहीं लिया लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स ये अनुमान लगा रहे हैं कि वो अपनी बहन देवोलीना की शादी से खुश नहीं हैं।

बिना देवोलीना का नाम लिए साधा निशाना

देवोलीना के भाई अंदीप ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा- ‘जो लोग सेल्फ ऑब्सेस्ड होते हैं उन्हें दूसरों से कोई मतलब नहीं होता है, जिस चीज से उन्हें खुशी मिलती है वो बस उन्हीं के बारे में सोचते हैं। उनके दिल में दूसरो के लिए कोई इज्जत नहीं होती और इतना सब करने के बाद वो सोचते हैं कि उनका रिश्ता क्यों टूट गया।’

अब ये बात अंदीप ने किसके लिए की है ये तो क्लीयर नहीं हो पाया है लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स की मानें तो उनकी बात का सीधा संबंध उनकी बहन देवोलीना से है।

अंदीप के पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने दिया रिएक्शन

सोशल मीडिया पर अंदीप के पोस्ट पर काफी सारे रिएक्शन्स आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ‘मैं तुम्हारी कंडीशन समझ सकता हूं, तुम अपनी जगह बिल्कुल सही हो, उसे एक न एक दिन जरूर पछताना पड़ेगा।’

सादे समारोह में रचाई शादी

देवोलीना ने अपने जिम ट्रेनर शहनवाज के साथ एक सादे समारोह में शादी रचाई। उन्होंने शादी के बाद सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करते हु्ए लिखा, ‘हां अब मैं प्राउडली कह सकती हूं कि मेरी शादी हो गई है। अगर मैं चिराग लेकर भी ढूंढती तो तुझ जैसा नहीं मिलता, मेरे दर्द और दुआओं का जवाब हो तुम। मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं। आप सभी को बहुत सारा प्यार। हमें अपनी दुआओं में याद रखिएगा।’

दो साल तक डेट करने के बाद की शादी

देवोलीना के पति का नाम शहनवाज शेख है। शहनवाज शेख एक जिम ट्रेनर हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों की दोनों की मुलाकात जिम में हुई थी। दोनों करीब दो साल तक एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।