सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: फिल्म ‘कभी हां कभी ना’ की रिलीज को 29 साल हो चुके हैं। 25 फरवरी, 1994 को रिलीज हुई इस फिल्म में शाहरुख खान और सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने काम किया था। हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में सुचित्रा ने कहा कि वो अब शाहरुख के बारे में बात करते-करते थक गई हैं।

दरअसल, जब सुचित्रा से सवाल किया गया कि क्या उन्हें कभी लगा था कि शाहरुख इतने बड़े स्टार बन जाएंगे? इस पर जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा- बेशक, ये बात हर कोई जानता था कि वो कामयब होंगे। ये उनकी किस्मत में था। लेकिन अब मैं ऐसे सवालों का जवाब देते देते थक गई हूं। हालांकि मैं इन सवालों से बच भी नहीं सकती, मगर अब और नहीं होता।

फेम से परेशान हो गई थीं सुचित्रा कृष्णमूर्ति

सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने बताया कि इंडस्ट्री में एक एक्ट्रेस के रूप में वो फेम को कैसे हैंडल करती हैं। इस पर उन्होंने कहा- यही वो चीज है, जिसको मैं अपने प्रोफेशन में सबसे कम एन्जॉय करती आई हूं। ये मुझे इंटरफेरेंस जैसा लगता है। अगर मुझे अच्छा काम करने और वर्कप्लेस के बाहर गुमनाम रहने का कोई तरीका मिल जाए तो ये मेरे लिए वाकई अच्छा होगा। लेकिन ऐसा मुमकिन नहीं है। यहां जो दिखता है, वही बिकता है।

इस फिल्म को शाहरुख के करियर की बेहतरीन फिल्मों में गिना जाता है। इस फिल्म का डायरेक्शन कुंदन शाह ने किया था। फिल्म को विक्रम मेहरोत्रा ने प्रोड्यूस किया था। पिछले साल यह खबरें थीं कि शाहरुख समेत कई मेकर्स फिल्म के मेकिंग राइट्स खरीदने की कोशिश में लगे थे। वहीं कुछ रिपोर्ट्स ऐसी भी सामने आईं कि शाहरुख की कंपनी रेड चिलीज इस फिल्म प्लॉट लाइन पर वेब सीरीज बनाने की प्लानिंग कर रही है। इस वेब सीरीज को शाहरुख केवल प्रोड्यूस करेंगे। इसमें यंग एक्टर्स को लिया जाएगा लेकिन फिर इस बारे में कोई खबर सामने नहीं आई।