मुंबई। वैश्विक बाजारों में मिश्रित रुख और इंफोसिस, टीसीएस तथा एचडीएफसी बैंक के शेयरों के गिरावट के बीच बुधवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स में 200 अंक से अधिक की गिरावट दर्ज की गई। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला सूचकांक 212.65 अंक की गिरावट लेकर 57,904.44 पर पहुंच गया।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 67.55 अंक की कमी के साथ 17,257.35 पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स में टेक महिंद्रा को सबसे ज्यादा करीब एक प्रतिशत से अधिक का नुकसान हुआ। इसके अलावा इंफोसिस, टीसीएस, बजाज फाइनेंस और एचसीएल टेक के शेयरों में भी गिरावट देखी गई।

वहीं दूसरी तरफ एनटीपीसी, कोटक बैंक, पावर ग्रिड, एमएंडएम और एक्सिस बैंक के शेयर शुरूआती कारोबार के दौरान लाभ में थे। इससे पिछले सत्र में सेंसेक्स 166.33 अंक की गिरावट के साथ 58,117.09 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी भी 43.35 अंक टूटकर 17,324.90 अंक पर बंद हुआ।