मुंबई। वायदा कारोबार में सोने के भाव में बुधवार को गिरावट का रुख ‎दिखाई दे रहा है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएकस) पर अक्टूबर गोल्ड वायदा भाव सुबह 75 रुपए टूटकर 47185 रुपए प्रति 10 ग्राम पर खुला। इससे पिछले ट्रेड में यह 47,260 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। बुधवार सुबह एमसीएक्स पर सोना 47241 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था। सोने की ही तरह चांदी वायदा में भी गिरावट है। एमसीएक्स पर दिसंबर चांदी वायदा भाव 187 रुपए गिरकर 63398 रुपए प्रति किलोग्राम पर खुला। इससे पिछले ट्रेड में शाम को चांदी वायदा का बंद भाव 63585 रुपए प्रति किलोग्राम था।