मुंबई। डॉलर के मुकाबले रुपए में आई तेजी के बीच घरेलू बाजार में बुधवार को सोने और चांदी की वायदा कीमत में गिरावट आई। एमसीएक्स पर सोना वायदा लगातार तीसरे दिन गिरकर 47,095 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी 0.33 फीसदी गिरकर 63,156 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही। इस महीने सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव रहा है। यह चार महीने के निचले स्तर, 45,600 रुपए पर आ गया था। पीली धातु पिछले साल के उच्चतम स्तर 56200 रुपए प्रति 10 ग्राम से अब भी 9105 रुपए नीचे है। अपने हालिया उछाल को जारी रखते हुए मंगलवार को रुपया 29 पैसे की मजबूती के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले करीब 12 सप्ताह के उच्च स्तर, 73 पर बंद हुआ। भारत में सोने की कीमतों में 10.75 फीसदी आयात शुल्क और तीन फीसदी जीएसटी शामिल होता है। वैश्विक बाजार में हाजिर सोने की कीमत 1,813.93 डॉलर प्रति औंस पर रही। अन्य कीमती धातुओं में चांदी 23.88 डॉलर प्रति औंस पर रही।