आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : बीतें दिनों गरबा क्वीन फाल्गुनी पाठक के नाम पर मुंबई में 5 लाख रुपए की ठगी की गई। बीते 12 अक्टूबर को फाल्गुनी पाठक डांडिया इवेंट के नाम पर सस्ते दामों पर पास देने का लालच देकर 156 लोगों को लूटा गया।
मामले में ठगी करके फरार होने वाले 4 आरोपियों को MHB पुलिस, ठाणे ने गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के पास से 91 हजार रुपए नगद, एक इनोवा कार और एक आईफोन बरामद किया है। पुलिस की जांच अभी जारी है।
अब जानिए क्या है पूरा मामला
बीते 12 अक्टूबर को कांदिवली ईस्ट ठाकुर विलेज में रहने वाले 20 वर्षीय निहार मोदी ने MHB पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। इस शिकायत के मुताबिक विशाल शाह नामक एक व्यक्ति उन्हें फाल्गुनी पाठक डांडिया का पास सस्ते दामों में देने का वादा किया।
156 लोगों से इकट्ठे किए 5 लाख रुपए
इसके बाद निहार ने अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिचितों को मिलाकर करीबन 156 लोगों से 5 लाख 14 हजार रुपए इकट्ठे किए। इसके बाद जब उन्होंने विशाल से संपर्क किया तो विशाल ने उन्हें बोरीवली वेस्ट न्यू लिंक रोड हार्दिक मार्बल के पास बुलाया। यहां विशाल रिक्शे से अपने एक साथी के साथ आया। उसने निहार से पैसे लिए और कहा कि आप रुकिए आपको पास मिल जाएगा।
कॉल किया तो फोन स्विच ऑफ आया
इसके बाद विशाल रिक्शे में बैठकर वापस चला गया। जब निहार ने विशाल को कॉल किया तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ आया। इसके बाद निहार ने MHB पुलिस स्टेशन पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज करवाई।
पुलिस ने धारा 420, 406 और 34 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की।
आरोपी काफी चालाकी से रिक्शा बदल लेते थे
MHB पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुधीर कुडालकर ने पुलिस बताया- ‘हमने उप-निरीक्षक दीपक हिन्डे के मार्गदर्शन में एक टीम तैयार की। बोरीवली से गोरेगांव और दहिसर चेकनाका तक लगभग 87 CCTV खंगाले जाने के बाद 18 अक्टूबर को दो लोग हमारे हत्थे चढ़े।
अन्य दो लोगों को हमने 19 अक्टूबर को गिरफ्तार किया। ये आरोपी काफी चालाकी से रिक्शा बदल-बदल कर जाते थे और पैसे लेकर फोन बंद कर देते थे।’
कौन हैं फाल्गुनी पाठक
54 वर्षीय सिंगर-कंपोजर फाल्गुनी पाठक ने 1987 में प्रोफेशनल डेब्यू किया था। उनका डेब्यू एल्बम ‘याद पिया की आने लगी’ 1998 में रिलीज हुआ था। इसके बाद 90 के दशक में उनके ‘मैंने पायल है छनकाई’, ‘मेरी चुनर उड़-उड़ जाए’ समेत कई एल्बम सुपरहिट रहे थे।
फाल्गुनी ने ‘कोयला’ और ‘दीवानापन’ जैसी कुछ फिल्मों में भी गाने गए। हालांकि, उन्होंने फिल्मों में गाने के ज्यादा ऑफर एक्सेप्ट नहीं किए और धीरे-धीरे गुमनाम होती चली गईं।
नवरात्रि में रहती है फाल्गुनी की डिमांड
भले ही फाल्गुनी के गाने कम रिलीज हुए हो पर हर साल नवरात्रि में उनकी भारी डिमांड रहती है। उन्हें गरबा क्वीन के नाम से जाना जाता है। अगस्त 2013 में एक रिपोर्ट में यह क्लेम किया था कि फाल्गुनी नवरात्रि में करीबन 2 करोड़ रुपए की कमाई करती हैं। नवरात्रि के सीजन में कई कपनियां अपने इवेंट में उन्हें इनवाइट करती हैं। उनके ये शोज काफी हिट भी रहते हैं। फाल्गुनी के साथ उनके शोज में बॉलीवुड सुपरस्टार्स और टीवी एक्टर्स भी नजर आते हैं।