भोपाल। राजधानी के कोतवाली थाना इलाके में स्थित ललवानी प्रेस रोड पर एक दुकान में ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली चशमे बेचे जा रहे थे। मामले मे संबधित कंपनी से मिली शिकायत पर पुलिस ने दुकान में छापा मारा। जहां से 1160 रेवन के नकली चशमे बरामद किए गए हैं। मामले में पुलिस ने कापीराइट एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए दुकान मालिक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस के अनुसार रेवन कंपनी के नाम पर फर्जी प्रोडक्ट बेचने के वालों के खिलाफ मुंबई की एक निजी कंपनी, रेवन कंपनी द्वारा दिए अधिकारों के आधार पर कार्रवाई कराती है। पिछले दिनों कंपनी के कर्मचारियों ने दुकान नंबर 26 ललवानी प्रेस रोड से रेवन के नाम पर बेचे जा रहे कुछ चश्मे खरीदे थे। जिन्हें कंपनी की लैब में टेस्ट कराने पर सामने आया कि यह सभी चशमे नकली हैं। इसके बाद उन्होने इसकी शिकायत कोतवाली पुलिस से की थी। सूचना के आधार पर की गई कार्यवाही के दौरान पुलिस ने दुकान से 1160 नकली चशमें बरामद किए हैं। पुलिस ने दुकान मालिक आशीष सचदेवा के खिलाफ कॉपी राइट एक्ट के तहत प्रकरण दर्जकर आगे की कार्रवाई कर रही है।