भोपाल । जिला रीवा के थाना गढ़ के अंतर्गत क्योटी जल प्रपात पर एक युवक फँस गया है पुलिस सहायता की आवश्यकता है । स्थानीय व्यक्ति द्वारा सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 08-08-2021 को प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल रीवा जिले के डायल-100 वाहन क्र. 27 में तैनात आरक्षक गोविंद सिंह और पायलेट राजेश द्विवेदी चौकी प्रभारी लाल गाँव उप निरीक्षक उदय भान सिंह के साथ क्योटी जल प्रपात पहुँचे । डायल-100 स्टाफ ने बताया की प्रयागराज (उ.प्र.) निवासी 20 वर्षीय युवक रजत क्योटी जल प्रपात घूमने आया था कुण्ड के पास नदी मे सेल्फी लेते समय पैर फिसल जाने के कारण युवक झरने के ऊपर पानी में फँस गया था । डायल-100 स्टाफ और स्थानीय लोगों द्वारा बांस और रस्सी की मदद से युवक को सुरक्षित बाहर निकाला गया ।
-शहडोल में थाना कोतवाली के अंतर्गत अचानक तबीयत खराब होने से सड़क पर बेहोश हो गयी महिला , डायल-100 स्टाफ ने पहुँचाया अस्पताल
जिला शहडोल मे थाना कोतवाली के अंतर्गत एक महिला चक्कर खाकर सड़क पर गिर गई है महिला को बेहोशी की हालत मे है , अस्पताल ले जाने के लिए पुलिस सहायता की आवश्यकता है । उक्त सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 07-08-2021 को प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर जिले की डायल-100 वाहन क्र.01 को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया । डायल-100 एफ.आर.व्ही. मे तैनात आरक्षक संतोष बुनकर और पायलेट हरीवंस नट द्वारा घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि महिला उम्र- 45 वर्ष है अचानक तबीयत खराब हो जाने से चक्कर आने से रोड पर गिर गयी थी । डायल-100 स्टाफ द्वारा एफ.आर.व्ही. वाहन से जिला अस्पताल शहडोल लाया गया जहाँ उपचार मिला।
-ग्वालियर में थाना पुरानी छावनी के अंतर्गत घर का रास्ता भटके 10 वर्ष के बालक को डायल-100 स्टाफ ने घर लेजाकर परिजनों से मिलाया
जिला ग्वालियर मे थाना पुरानी छावनी के अंतर्गत दिनाँक 07-08-2021 को एक 10 वर्षीय बालक डायल-100 एफ.आर.व्ही. वाहन क्र. 03 के पास रोता हुआ आया । बच्चे द्वारा बताया गया की वो अपने मामा के साथ घूमने गया था रास्ते मे मामा की गाड़ी पंचर हो गई थी मामा ने मुझे एक साईकिल वाले के साथ वापस घर के लिए भेज दिया था मगर साईकिल वाला व्यक्ति मुझे आधे रास्ते मे छोडकर चला गया। एफ़आरवी स्टाफ द्वारा राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 मे कॉल कर बच्चे के बारे मे सूचना दी । डायल-100 एफ.आर.व्ही. मे तैनात आरक्षक अजय शर्मा, आरक्षक देवेश पचौरी और पायलेट वेद प्रकाश द्वारा बच्चे को अपने संरक्षण मे लेकर बच्चे से पूछताछ की गई बच्चे ने अपना नाम वरुण राठौर बताया वह संजय नगर क्षेत्र के पास लक्ष्मी गंज मे रहता है । डायल-100 एफ.आर.व्ही. स्टाफ ने बच्चे द्वारा बताए गए पते पर पहुँचकर बच्चे को उसके माता-पिता के सुपुर्द किया गया। साथ ही भविष्य मे किसी अनजान व्यक्ति के साथ बच्चों को न भेजने कि हिदायत भी दी गयी ।
इंदौर के थाना बेटमा क्षेत्र में आधी रात के समय रतलाम से इंदौर आ रहे परिवार की कार हुई खराब, डायल-100 स्टाफ ने परिवार को उनके रिस्तेदार के घर बेटमा लाकर छोड़ा
जिला इंदौर के थाना बेटमा के अंतर्गत मेथवाड़ा गाँव में रतलाम से इंदौर आ रहे परिवार की कार खराब हो गयी है। कॉलर के साथ उनका पूरा परिवार है , रात्रि होने से पुलिस सहायता की आवश्यकता है। घटना की सूचना कॉलर ने डायल 100 को कॉल कर दिनाँक 08-08-2021 को रात्रि के समय 12:30 बजे राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल में दी । सूचना प्राप्ति पर तत्काल इंदौर जिले के डायल-100 वाहन क्र. 35 को घटना का विवरण देकर मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-100 एफ.आर.व्ही. मे तैनात प्रधान आरक्षक जगदीश पटेल और पायलेट राहुल बरबरिया ने मौके पर पहुँच कर बताया की कॉलर इरफान अली अपने परिवार के साथ रतलाम से इंदौर आ रहे थे, मेथवाड़ा गाँव में कॉलर की कार खराब हो गयी थी । डायल-100 स्टाफ द्वारा बताया गया कि काफी प्रयासों के बाद जब कार चालू नहीं हुई तो डायल-100 एफ़आरवी से कॉलर और उनके परिवार को उनके रिश्तेदार के यहाँ बेटमा लेजाकर छोड़ा । रात्रि मे सहायता के लिए कॉलर एवं उनके परिवार द्वारा डायल-100 सेवा का आभार व्यक्त किया गया।
-विदिशा में थाना गंजबासौदा के अंतर्गत दो मोटर साईकिल की टक्कर मे घायल हुए 02 व्यक्तियों को डायल-100 सेवा ने पहुँचाया अस्पताल
जिला विदिशा मे थाना गंजबासौदा के अंतर्गत दो मोटर साईकिल का एक्सिडेंट हो गया है जिसमे 02 व्यक्तियों के घायल होने की सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 07-08-2021 को प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर जिले की डायल-100 वाहन क्र.10 को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया। डायल-100 एफ.आर.व्ही. मे तैनात आरक्षक पंकज पांडे और पायलेट बृजेश बैरागी द्वारा घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि दो मोटर साईकिल की आपसी भिड़ंत हुई है जिसमे 02 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए । डायल-100 स्टाफ द्वारा एफ.आर.व्ही. वाहन की मदद से शासकीय अस्पताल बासौदा लाया गया जहाँ उपचार मिला।