भोपाल । मध्यप्रदेश के उत्कृष्ट और माडल स्कूलों की नौवीं कक्षा में प्रवेश के लिए परीक्षा तीन अप्रैल को आयोजित होगी । प्रदेश के 52 जिलों में उत्कृष्ट विद्यालयों में परीक्षा आयोजित की जाएगी।  प्रदेश भर से इस परीक्षा में करीब एक लाख विद्यार्थी शामिल होंगे।

यह परीक्षा मप्र राज्य ओपन बोर्ड की ओर से आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के प्रवेश पत्र राज्य ओपन बोर्ड के वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। इस प्रवेश परीक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों को 52 जिला मुख्यालय के उत्कृष्ट विद्यालयों एवं विकासखंड स्तरीय माडल स्कूलों में प्रवेश दिया जाता है।

आवेदन प्रक्रिया 20 जनवरी से 20 मार्च तक पूरी की गई थी। विद्यार्थी मप्र उत्कृष्ट विद्यालय एवं माडल स्कूल की दोनों प्रवेश परीक्षा में शामिल होने का विकल्प चुनकर प्रवेश परीक्षा में भाग ले सकते हैं। जिन विद्यार्थियों का नाम उत्कृष्ट विद्यालय एवं माडल स्कूल की मेरिट सूची में आएगा और विद्यार्थी अपनी इच्छा से किसी भी विद्यालय का चयन कर सकेंगे।

यह परीक्षा उत्कृष्ट विद्यालय के करीब आठ हजार सीटों के लिए यह परीक्षा आयोजित की जा रही है। राज्य ओपन स्कूल के निदेशक पीआर तिवारी का कहना है कि परीक्षा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है।

प्रवेश पत्र अपलोड कर दिए गए हैं। कोविड के कारण दो साल से यह परीक्षा नहीं हुई थी। मेरिट के आधार पर प्रवेश लिए जा रहे थे। उत्कृष्ट विद्यालय में नौवीं और ग्यारहवीं कक्षा में प्रवेश लिए जाते हैं।विद्यार्थी मप्र उत्कृष्ट विद्यालय एवं माडल स्कूल की दोनों प्रवेश परीक्षा में शामिल होने का विकल्प चुनकर प्रवेश परीक्षा में भाग ले सकते हैं।