मुंबई  । ‘भाबीजी घर पर है’ में मलखान का किरदार निभाने वाले दीपेश भान की मौत के बाद शो की पुरानी ‘गोरी (अनिता) मेम’ सौम्या टंडन ने सोशल मीडिया पर मलखान संग वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के जरिए सौम्या ने उन्हें याद किया है। सौम्या का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। बता दें कि मलखान के साथ वीडियो शेयर करने के साथ ही सौम्या ने काफी लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है। उन्होंने पोस्ट में उन बातों को याद किया है, जिसमें वह मलखान के साथ खुशनुमा पल गुजारी थी।

वीडियो में टीका भी दिख रहे हैं।इस वीडियो को शेयर कर करते हुए सौम्या ने कैप्शन में लिखा, ‘इस वीडियो को शेयर करने के लिए शुक्रिया। इसे बनाते वक्त हम लोगों ने खूब मस्ती की थी। वीडियो को बनाते वक्त दीपेश के साथ कई बार हंसी। लेकिन जिंदगी का कुछ भी पता नहीं होता कि कब क्या हो जाए। मैं अपने आपको खुशकिस्मत समझती हूं कि मैंने बहुत ही जिंदादिल और बेहतरीन इंसान के साथ कई सारे खुशी के पल बिताए।

मैं आप सभी लोगों से बस ये कहना चाहती हूं कि आप सभी के साथ अच्छा बर्ताव करें। फिर चाहे वो आपके को-एक्टर हो या फिर आपसे नीचे के प्रोफाइल पर हो। ये जिंदगी बहुत ही छोटी है। अपनों के साथ खुशी के पल बिताइए। किसी को नहीं पता कि आने वाले वक्त में क्या होगा।’ सौम्या टंडन यहीं नहीं रुकती, वह आगे अपनी पोस्ट में दीपेश से वादा करते हुए आगे लिखा- ‘दीपेश तुम्हारे साथ बिताए पल हमेशा मेरे साथ जिंदा रहेंगे।

अंकल और आंटी को मेरी तरफ से नमस्ते कहना। कभी उस दुनिया में हम लोगों की मुलाकात जरूर होगी। तब तक मुस्कुराते रहो। मैं तुम्हारी पत्नी और तुम्हारे बेटे का ख्याल रखने की पूरी कोशिश करूंगी।’बता दें कि इस शो का हर कलाकार दुखी है। दीपेश का 41 वर्ष की आयु में निधन हो गया था और उनका अंतिम संस्कार उसी दिन किया गया था। उनके अंतिम संस्कार में उनके कई दोस्तों और शो के कई कास्ट शामिल हुए थे।