भोपाल । मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार ने पिछले रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। कोरोना दूसरी लहर की तुलना में तीसरी लहर में डबल स्पीड से फैल रहा है। तीसरी लहर में 1 हजार से 7000 नए केस प्रतिदिन मिलने का आंकड़ा 11 दिन में ही पार कर गया है। दूसरी लहर में इसमें 22 दिन लगे थे। प्रदेश में अब जांच कराने पर हर 10वां व्यक्ति संक्रमित मिल रहा है।

कोरोना की दूसरी लहर में प्रदेश में 19 मार्च 2021 को 1140 नए केस आए थे। इसके 22 दिन बाद 12 अप्रैल 2021 को नए केस साढ़े 6 हजार के करीब पहुंच गए थे। तीसरी लहर में संक्रमण की रफ्तार तेज है। प्रदेश में 6 जनवरी 2022 को 1033 नए संक्रमित मिले। 17 जनवरी 2022 को एक दिन में नए मरीजों की संख्या 7 हजार 154 पहुंच गई।

भोपाल में इंदौर से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट

इंदौर में भले ही कोरोना संक्रमितों की संख्या ज्यादा मिल रही हो, लेकिन संक्रमण दर इंदौर की तुलना में भोपाल में ज्यादा है। इंदौर में संक्रमण दर 19 प्रतिशत के करीब है, जबकि भोपाल में 22 प्रतिशत पहुंच गई है। प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 9.72 के करीब पहुंच गई है। यानी हर 100 लोगों के टेस्ट करने में प्रदेश में 10वां व्यक्ति संक्रमित मिल रहा है।

प्रदेश में अब तक 8.45 लाख संक्रमित

प्रदेश में सोमवार को 7154 नए संक्रमित मिले हैं। दो की मौत रिपोर्ट हुई है। आगर मालवा जिले में कोई एक्टिव केस नहीं है। बाकी 51 जिलों में 39 हजार 450 एक्टिव केस हैं। प्रदेश में अब तक 8.45 लाख संक्रमित हो चुके हैं। इसमें से 7.95 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं। कोरोना के कारण अब तक 10 हजार 547 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।