भोपाल । मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ( माशिमं) की दसवीं व बारहवीं बोर्ड परीक्षा की  80 फीसद उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा हो चुका है। परीक्षा देने के बाद अब विद्यार्थी परिणाम का ब्रेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य जारी है। अप्रैल के अंतिम सप्ताह में परिणाम जारी होने की संभावना है।

24 से 30 अप्रैल के बीच परिणाम जारी किए जाने की संभावना जताई जा रही है। परीक्षा परिणाम तैयार करने का कार्य तेजी से चल रहा है। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पांच मार्च से शुरू हुआ था। दरअसल, दसवीं-बारहवीं के एक करोड़ 30 लाख की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य में 30 हजार शिक्षक लगे हुए हैं। माशिम की ओर से दसवीं व बारहवीं बोर्ड की परीक्षाएं 17 फरवरी से 12 मार्च तक आयोजित किए गए थे। इस बार प्रदेश भर से करीब 18 लाख विद्यार्थी शामिल हुए हैं। अब विद्यार्थी बेसब्री से परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। इस संबंध में माशिम जल्द ही दिशा-निर्देश जारी करेगा। माशिम की वेबसाइट पर परीक्षा परिणाम अपलोड किए जाएंगे।  बता दें कि पिछले साल परीक्षा आयोजित नहीं की गई थी।

पिछली कक्षाओं के आधार पर परिणाम तैयार किए गए थे। इस कारण दोनों कक्षाओं का परिणाम सौ फीसद रहा था। माशिम बोर्ड परीक्षा का परिणाम आमतौर पर परीक्षा खत्म होने के 40 दिनों के अंदर जारी कर दिया जाता है। हर साल अप्रैल के अंतिम सप्ताह या मई के दूसरे सप्ताह तक एक साथ दोनों कक्षाओं के परिणाम जारी किए जाते थे। पिछले दो साल 2020 और 2021 में कोविड संक्रमण के कारण चार जुलाई और 27 जुलाई को परीक्षा परिणाम जारी किए गए थे।