सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर भारतीय भाषा विभाग द्वारा विद्यार्थियों के लिए निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विश्व हिंदी दिवस की इस वर्ष की थीम,हिंदी: एकता एवं सांस्कृतिक गौरव की वैश्विक आवाज विषय पर केंद्रित निबंध प्रतियोगिता में स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ सहभागिता की।


विशिष्ट अतिथि के रुप में कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कुलसचिव एवं प्रबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. अविनाश बाजपेयी ने हिंदी के लोक व्यापीकरण में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की भूमिका को रेखांकित किया। भारतीय भाषा विभाग की विभागाध्यक्ष राखी तिवारी ने विश्व हिंदी दिवस एवं 14 सितंबर को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय हिंदी दिवस के इतिहास और महत्व पर प्रकाश डाला ।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार विदेशों में भारतीय दूतावास इस दिन हिंदी के गौरव और उत्थान के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करते हैं,उसी प्रकार भारत की आज की हिंदी प्रेमी, सुधी युवा पीढ़ी को अपने दैनंदिन जीवन में हिंदी का राजदूत बनकर कार्य करना चाहिए । उन्होंने कहा कि डिजिटल माध्यमों का प्रयोग करके, हिंदी भाषा के अधिकाधिक उपयोग और उसे जन-जन के रोजगार की भाषा बनाने का कार्य प्रतिबद्धता के साथ करना चाहिए । क्योंकि यही उनकी असल पहचान है और भारतीय संस्कृति की गौरवशाली परंपरा से जुड़ी है । निदेशक राखी तिवारी ने कहा कि हिंदी में उत्कृष्ट संवाद शैली के प्रचलन को बढ़ाने में डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का अहम योगदान हो सकता है । अकादमिक मेंटर मणिकंठन नायर ने हिंदी और अन्य भारतीय भाषाओं के मध्य समन्वय बढ़ाने का आग्रह करते हुए आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर विभाग के शिक्षक, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

#विश्व_हिंदी_दिवस, #निबंध_प्रतियोगिता, #एमसीयू