आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: शूटिंग में गोल्ड मेडल जीत भारत लौटे अंबाला के बेटे सरबजोत सिंह का एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया। सरबजोत के परिजन रविवार रात को दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच गए थे। सरबजोत के पिता जीतेंद्र सिंह, कोच अभिषेक राणा समेत अन्य परिजन व रिश्तेदार एयरपोर्ट पहुंचे। यहां ढोल की थाप के साथ फूल मालाएं पहना और लड्डू खिला सरबजोत का भव्य स्वागत किया।
सरबजोत सिंह अंबाला के गांव धीन निवासी किसान जीतेंद्र सिंह का बेटा है। सरबजोत ने चीन के हांगझोऊ में हुए 19वें एशियन गेम्स में भारत को पहला गोल्ड दिलाया। सरबजोत ने यह मेडल 10 मीटर एयर पिस्टल में हासिल किया। सरबजोत की इस उपलब्धि के बाद जश्न का माहौल है।
अभी तक 21 मेडल हासिल कर चुका सरबजोत
कोच अभिषेक राणा ने बताया कि सरबजोत 2016 से उनके पास कोचिंग ले रहा है। किसान का बेटा होने के बावजूद शूटिंग के खेल में इस कद्र खुद को झोंक दिया है कि अभी तक करीब 21 मेडल हासिल कर चुका है। इस टीम में सरबजोत सिंह, अर्जुन सिंह और शिवा नरवाल की तिकड़ी ने भारत को पहला गोल्ड दिलाया। उन्होंने 10 मीटर पिस्टल मेंस इवेंट में 1734 स्कोर बनाया है।
60-70 KM साइकिलिंग करता था सरबजोत
कोच अभिषेक राणा ने बताया कि सरबजोत लगभग 60 से 70 KM का सफर तय करता था, लेकिन उन्होंने उसे कभी बाइक चलाने नहीं दिया, तभी उसने यह मुकाम हासिल किया है। कोच ने कहा कि सरबजोत ने भारत को शूटिंग मे गोल्ड दिलाया है। अब सरबजोत को ओलिंपिक के लिए तैयार करेंगे।