आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: 19वें एशियन गेम्स के आज नौवें दिन की शुरुआत 3 ब्रॉन्ज मेडल से हुई। स्पीड स्केटिंग में पहले भारतीय महिला टीम ने कांस्य पदक जीता, उसके बाद पुरुष टीम ने भी ब्राॅन्ज अपने नाम किया। साथ ही टेबल टेनिस के विमेंस डबल्स इवेंट में भी ब्राॅन्ज आया।

टेबल टेनिस में सुतीर्था और अयहिका मुखर्जी की जोड़ी को विमेंस डबल्स के सेमीफाइनल में हार का सामना कर ब्राॅन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा। जोड़ी को नाॅर्थ कोरिया के पेयर ने 4-3 से हराया।

हाॅकी में भारतीय मेंस टीम का ग्रुप स्टेज में बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबला जारी है। भारत ने तीसरे क्वार्टर तक 10-0 की लीड बना ली है।

चीन के हांगझोउ में खेले जा रहे एशियाड में भारत के अब तक 13 गोल्ड, 21 सिल्वर और 22 ब्राॅन्ज सहित कुल 56 मेडल हो चुके हैं। भारत टैली में चौथे नंबर पर है।