आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: बीते दिन टीम इंडिया ने 8वीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया। भारत ने रविवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को 10 विकेट से हराया। भारत की इस जीत पर बॉलीवुड इंडस्ट्री ने भी भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी।
मोहम्मद सिराज को प्लेयर ऑफ द फाइनल चुना गया। एस एस राजामौली और अनुष्का शर्मा ने सिराज की परफॉर्मेंस की तारीफ भी की। इसके अलावा महेश बाबू और विक्की कौशल ने भी टीम की जीत पर बधाई दी।
हमारे टोलीचौकी के लड़के शानदार परफॉर्मेंस दी: एसएस राजामौली
फिल्ममेकर एस एस राजामौली ने एक्स पर लिखा- सिराज मियां सर, हमारे टोलीचौकी के लड़के ने एशिया कप फाइनल में शानदार 6 विकेट लिए और टीम के नाम ये खिताब किया। उनकी जीत से भी ज्यादा बड़ा उनका दिल है। उन्होंने क्रिकेट स्टेडियम के अंदर तो सबका दिल जीता ही, बाउंड्री के बाहर भी जीत लिया।
दरअसल, मोहम्मद सिराज को प्लेयर ऑफ द फाइनल चुने जाने के बाद करीब 4 लाख रुपए का इनाम भी मिला। उन्होंने ये रकम स्टेडियम के ग्राउंड स्टाफ के नाम कर दी।
महेश बाबू, सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी दी जीत पर बधाई
महेश बाबू ने भी टीम इंडिया की एक फोटो शेयर की और लिखा- शानदार बोलिंग! एशिया कप 2023 में शानदार जीत हासिल करने पर बहुत-बहुत बधाई! सिद्धार्थ मल्होत्रा ने लिखा- आज टीम इंडिया ने अपनी बोलिंग पॉवर दिखाई है। टीम ने एशिया कप 2023 में बेहतरीन परफॉरमेंस दी और ये खिताब अपने नाम कर लिया। सिद्धांत चतुर्वेदी ने भी सिराज की एक फोटो शेयर कर उन्हें बधाई दी।
वहीं श्रद्धा कपूर ने मजेदार पोस्ट किया- उन्होंने लिखा, अब सिराज से ही पूछना होगा कि इस खाली टाइम का क्या करें ?
श्रीलंका का 51 रन का टारगेट भारतीय टीम ने महज 6.1 ओवर में बगैर विकेट गंवाए हासिल कर लिया। टीम से ओपन करने उतरे शुभमन गिल और ईशान किशन ने 51 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की। गिल ने नाबाद 27 और किशन ने नाबाद 23 रनों की पारी खेली।