सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज 2024-25 का शेड्यूल जारी कर दिया है। इस प्रतिष्ठित सीरीज का पहला टेस्ट 21 से 25 नवंबर के बीच पर्थ में खेला जाएगा। इस बार इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर रही है। सीरीज में एक डे-नाइट टेस्ट भी खेला जाएगा।

पिछली सीरीज 2-2 से ड्रॉ
पिछली एशेज सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही थी, जब ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड का दौरा किया था। एशेज सीरीज, जो 142 साल पुरानी है, की शुरुआत 1882 में हुई थी। हालांकि, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैचों का इतिहास 1877 से ही शुरू हो गया था।

ऑस्ट्रेलिया का दबदबा
अब तक एशेज में 73 सीरीज खेली जा चुकी हैं, जिनमें से 34 सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने और 32 सीरीज इंग्लैंड ने जीती हैं। 7 सीरीज ड्रॉ रही हैं।

डॉन ब्रैडमैन हैं टॉप स्कोरर
एशेज के इतिहास में डॉन ब्रैडमैन 5048 रनों के साथ शीर्ष स्कोरर हैं। इंग्लैंड की ओर से जैक हॉब्स ने 3636 रन बनाए हैं। एक्टिव खिलाड़ियों में स्टीव स्मिथ (3417 रन) टॉप पर हैं, वहीं जो रूट (2428 रन) दूसरे स्थान पर हैं।

शेन वॉर्न के नाम सबसे ज्यादा विकेट
गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न 195 विकेट लेकर टॉप पर हैं, जबकि इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड ने 153 विकेट लिए हैं। एक्टिव खिलाड़ियों में इंग्लैंड के क्रिस वोक्स 46 विकेटों के साथ आगे हैं।

‘द एशेज’ नाम की कहानी
1882 में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को उसकी धरती पर हराया था। इसके बाद इंग्लिश मीडिया ने इसे इंग्लैंड क्रिकेट की “मृत्यु” कहा और लिखा कि ‘क्रिकेट की राख ऑस्ट्रेलिया ले जाई गई है।’ इसके बाद से इस सीरीज को ‘एशेज’ कहा जाने लगा।