सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: विदेश मंत्री एस जयशंकर शुक्रवार शाम को मालदीव की तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर पहुंचे। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत मालदीव के विदेश मंत्री मूसा जमीर ने किया। जयशंकर 11 अगस्त तक मालदीव में रहेंगे और शनिवार को राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू से मुलाकात की उम्मीद है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, जयशंकर ने भारत की ‘पड़ोस पहले’ नीति और मालदीव के साथ ऐतिहासिक संबंधों की बात की। राष्ट्रपति मुइज्जू के भारत दौरे की संभावना भी जताई जा रही है। मुइज्जू के राष्ट्रपति बनने के बाद भारत-मालदीव संबंधों में तनाव बढ़ गया था, लेकिन इस यात्रा से दोनों देशों के बीच संबंधों को नया दिशा मिल सकता है।