सागर संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला ने कृषि अधिकारियों को आगामी रबी सीजन को देखते हुए उन्नत किस्म के बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। श्री मुकेश शुक्ला आज संभागांतर्गत सागर, पन्ना और छतरपुर जिले के कृषि उप संचालकों की बैठक में बीज उपलब्धता की समीक्षा कर रहे थे।

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जिलों में गेंहूँ, चना, मसूर, सरसों के उत्तम गुणवत्ता के बीज किसानों को उपलब्ध करवाये जाएं। जिन जिलों में बीज की कमी हो, वहां अन्य जिलों से आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।

श्री मुकेश शुक्ला ने कुल बोये जाने वाले प्रस्तावित रकबे के मान से बीज की आवश्यकता के संबंध में भी कृषि अधिकारियों से जानकारी ली तथा कार्य में गति लाने के निर्देश दिए।