आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: फिल्म ‘एनिमल’ में अब तक रणबीर कपूर के कुछ सीन्स को लेकर विवाद चल रहा था। वहीं अब बॉबी देओल के एक सीन को लेकर लोग सवाल उठा रहे हैं। दरअसल फिल्म में बॉबी देओल और उनकी पत्नी का किरदार निभा रहींं एक्ट्रेस मानसी तक्षक के बीच एक मैरिटल रेप सीन दिखाया गया है। क्योंकि मानसी बॉबी से 29 साल छोटी हैं, इसपर लोगों का कहना है कि बॉबी को अपने से इतनी छोटी लड़की के साथ ऐसा सीन करने में अजीब नहीं लगा.. इसपर बॉबी ने जवाब देते हुए कहा कि मुझे ये सीन शूट करते हुए किसी तरह की झिझक नहीं हुई।

मैंने वहीं किया जो उस किरदार के लिए करना था- बॉबी

बॉबी देओल ने कहा कि वह किरदार एक खूंखार पति का था, जो अपनी पत्नी के साथ बुरा व्यवहार करता है। मैंने केवल उस किरदार को सही तरीके से निभाया है। उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि मुझे यह सीन करने में किसी तरह की परेशानी नहीं हुई।

एनिमल में दिखाया गया मैरिटल सीन क्या है?

फिल्म में बॉबी देओल (अबरार हक) और मानसी की शादी का सीन चल रहा होता है। उसी समय अबरार को उसके भाई की मौत का पता चलता है। वह गुस्से से पागल हो जाता है। यह सुनकर सबसे पहले वह अपने मैनेजर को बेरहमी से मार देता है। उसके बाद दुल्हन बनीं मानसी को असॉल्ट करता है। इतना ही नहीं इसके बाद वह अपनी दोनों पत्नियों को भी बुलाता है, जब वह उसकी बात नहीं मानती हैं तो वह उनपर हाथ उठाता है।