सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑफ स्पिनर शोएब बशीर वीजा नहीं मिलने के कारण अब तक भारत नहीं पहुंच सके। टीम के बाकी प्लेयर्स ने 21 जनवरी को हैदराबाद पहुंच कर प्रैक्टिस शुरू कर दी है। बशीर अब भी UAE में ही हैं, ECB ने उनके वीजा की दिक्कतों के बारे में BCCI से मदद मांगी है।

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 25 जनवरी से हैदराबाद में खेला जाएगा। 20 साल के बशीर ने अब तक इंग्लैंड के लिए डेब्यू नहीं किया है, उनके पहले टेस्ट में डेब्यू करने की संभावनाएं हैं।

पाकिस्तानी पेरेंट्स के कारण वीजा में देरी हुई

इंग्लैंड टीम ने भारत में टेस्ट सीरीज से पहले UAE के अबू धाबी में ट्रेनिंग की। सपोर्ट स्टाफ और टीम के बाकी खिलाड़ी रविवार को ही भारत पहुंच गए, लेकिन बशीर अब भी UAE में ही हैं। उनका पेपरवर्क अब तक खत्म नहीं हुआ है, उनके माता-पिता पाकिस्तान से हैं, माना जा रहा है कि इसी कारण उन्हें वीजा मिलने में देरी हो रही है।

बशीर के साथ इंग्लैंड टीम के मैनेजिंग डायरेक्टर स्टुअर्ट हूपर भी रुके हुए हैं। हूपर ने कुछ दिन पहले ही इंग्लैंग क्रिकेट टीम को जॉइन किया था।

मैक्कुलम बोले- बशीर के जल्द भारत आने की उम्मीद

इंग्लैंड टीम के हेड कोच ब्रेंडन मैक्कुलम ने कहा, ‘ECB ने मामले के बारे में भारत सरकार और BCCI को बता दिया है। उम्मीद है कि 24 घंटे के अंदर प्रोब्लम सॉल्व हो जाएगी।’ मैनेजमेंट को उम्मीद है कि बशीर के साथ डैन लॉरेंस भी मंगलवार तक भारत आ जाएंगे।

लॉरेंस को स्क्वॉड में हैरी ब्रूक की जगह चुना गया है। ब्रूक ने पारिवारिक कारणों के चलते सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया। वह UAE से ही इंग्लैंड लौट गए। लॉरेंस इस दौरान UAE में ही डेजर्ट वाइपर्स टीम के लिए ILT20 खेल रहे थे।

बशीर सीरीज में डेब्यू कर सकते हैं

इंग्लैंड टीम ने बशीर के बिना ही प्रैक्टिस करनी शुरू कर दी। टीम हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रही है। मैक्कुलम ने कहा कि शोएब बशीर पहले टेस्ट में सिलेक्शन के लिए अवेलेबल रहेंगे। वह सीरीज में टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं, क्योंकि वह टीम के एकमात्र फुलटाइम ऑफ स्पिनर हैं।

बशीर को घरेलू क्रिकेट का भी ज्यादा अनुभव नहीं है, वह अब तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 10 ही विकेट ले सके हैं। हालांकि, उन्होंने UAE में इंग्लैंड लायंस से खेलते अच्छा प्रदर्शन किया था।