सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने रांची के पिच को देखकर कहा है कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि यह कैसा बर्ताव करेगी। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला रांची में 23 फरवरी से खेला जाना है।
स्टोक्स ने आगे कहा,’मैंने पहले कभी भी ऐसा कुछ नहीं देखा है। मुझे कोई अंदाजा नहीं है कि पिच कैसी रहेगी। इसलिए मैं नहीं जानता हूं कि इस पर क्या हो सकता है। यदि आप खासकर भारत में दूसरी जगह की पिचों को देखें तो इससे यह बिल्कुल अलग दिखती है। चेंजिंग रूम से यह हरी भरी दिखती है, पर जब आप यहां आते हैं और इसे देखते हैं तो यह काफी बदली हुई नजर आती है। काफी डार्क और कुछ दरारें भी हैं।’
सीरीज में भारत 2-1 से आगे
इस सीरीज में अब तक 3 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इनमें भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा और टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से आगे है। भारत ने पिछले मुकाबले में इंग्लैंड को राजकोट में 434 रनों के बड़े अंतर से मात दी थी।
रांची टेस्ट से बुमराह और केएल राहुल बाहर
रांची में खेले जाने से चौथे टेस्ट से केएल राहुल ओर जसप्रीत बुमराह बाहर हैं। बुमराह को आराम दिया गया है। केएल राहुल चोट की वजह से बाहर हैं। ऐसे में रजत पाटीदार को एक मौका मिल सकता है।
पाटीदार को मिल सकता है एक और मौका
भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर अच्छा कर रहा है। पिछले मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा (131 रन), यशस्वी जायसवाल (214 रन) ने धमाकेदार पारियां खेली थीं। गिल ने भी 91 रन का योगदान दिया था। मिडिल ऑर्डर में रजत पाटीदार को छोड़कर सरफराज खान ने दो अर्धशतक समेत 130 रन बनाए, जबकि रवींद्र जडेजा (112 रन) ने शतक जमाया।
इसके बावजूद रजत पाटीदार को एक और मौका मिल सकता है। रजत सीरीज के 2 मैचों में महज 46 रन ही बना सके हैं। अगर पाटीदार को बाहर किया गया तो देवदत्त पडिक्कल को मौका मिल सकता है। हालांकि, टीम से जुड़े सूत्र बता रहे हैं कि पाटीदार को एक बार फिर मौका दिया जा सकता है।