सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 4 मैचों की टी-20 सीरीज के चौथे मुकाबले में 7 विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड 2-0 से सीरीज भी जीत ली। सीरीज में 2 मुकाबले ही खेले जा सके, बाकी के 2 मुकाबले बारिश में धुल गए।

लंदन के द ओवल मैदान पर गुरुवार शाम को इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। पाकिस्तान ने बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 157 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने 15.3 ओवर में 3 विकेट पर टारगेट चेज कर लिया।

इंग्लैंड की ओर से आदिल रशीद ने 2 विकेट लेने के साथ ही 2 कैच भी लपके, जिस कारण उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच मिला। वहीं, मार्क वुड और लियम लिविंगस्टन को 2-2 सफलता मिली। क्रिस जॉर्डन, मोईन अली और जोफ्रा आर्चर को 1-1 विकेट मिला। बल्लेबाजी में फिल सॉल्ट मे 45 रन की पारी खेली। पाकिस्तान के हारिस रऊफ को 3 विकेट मिले।

जोस बटलर को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

प्लेयर ऑफ द सीरीज, जोस बटलर…

रिजवान-बाबर ने ओपनिंग की

पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने ओपनिंग की। इस साल यह पहला मौका था जब दोनों ने साथ टीम के लिए पारी की शुरुआत की। शानदार शुरुआत करते हुए दोनों ने पावरप्ले में 59 रन बना लिए। हालांकि, टीम का पहला विकेट पावरप्ले की आखिरी बॉल पर गिरा और रिजवान 23 रन बनाकर आउट हो गए। जोफ्रा आर्चर ने उनका विकेट लिया।

अगले ओवर में बाबर भी आदिल रशीद का शिकार बन गए। रशीद ने उन्हें बोल्ड कर दिया और वे 36 रन बनाकर लौटे। टीम के लिए उस्मान खान ने इस दौरान कुछ रन जोड़े और 21 बॉल में 38 रन बनाए।

मोईन अली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 9वें ओवर में फखर जमान का विकेट लिया। जमान 9 रन बनाकर आउट हो गए। शादाब खान पहली ही बॉल पर आउट हो गए। रशीद ने उन्हें बोल्ड कर दिया।

विकेटकीपर आजम खान और शाहीन शाह अफरीदी भी खाता खोलने में नाकाम रहे। इफ्तिखार अहमद ने 21 रन और नसीम शाह ने आखिर में 16 रन जोड़े। हारिस रऊफ भी 8 रन बनाकर आउट हो गए। मोहम्मद आमिर 0 रन बनाकर नाबाद रहे। टीम 157 रन पर सिमट गई।

इंग्लैड के सभी बॉलर्स को विकेट मिले

इंग्लैंड के लिए सभी बॉलर्स ने विकेट हासिल किया। मार्क वुड, आदिल रशीद और लियम लिविंगस्टन को 2-2 विकेट मिले। वहीं, जोफ्रा आर्चर, क्रिस जॉर्डन और मोईन अली को 1-1 सफलता मिली।

सॉल्ट की आक्रामक पारी से इंग्लैंड का चेज हुआ आसान

इंग्लैड ने लिए फिल सॉल्ट और जोस बटलर ने पारी की शुरुआत की। फिल सॉल्ट ने आक्रामक पारी खेलते हुए महज 24 बॉल में 45 रन बना दिए। इसमें 2 सिक्स शामिल रहे। वहीं, दूसरी ओर जोस बटलर ने 21 बॉल में 39 रन बनाए। इस जोड़ी ने पावरप्ले में ही 78 रन बना दिए।

पाकिस्तान को पहली सफलता 7वें ओवर में मिली, जब फिल सॉल्ट आउट हुए। बटलर 10वें ओवर में पवेलियन लौटे। ओपनिंग जोड़ी की पारियों की बदौलत चेज आसान हो गया। विल जैक्स 20 रन बनाकर लौटे। वहीं, जॉनी बेयरस्टो 16 बॉल में 28 रन और हैरी ब्रूक 14 बॉल में 17 रन बनाकर नाबाद रहे।