आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज दौरे पर तीन वनडे मैचों की सीरीज में वापसी करते हुए दूसरे मुकाबले में कैरेबियन टीम को 6 विकेट से हरा दिया। इससे पहले खेले गए पहले मैच में वेस्टइंडीज को जीत मिली थी। सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर है।

एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले गए दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 39.4 ओवर में 202 रन ही बना सकी। 203 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 103 गेंद शेष रहते इस मैच को जीत लिया।

वेस्टइंडीज ने पावर प्ले में गवांए 4 विकेट

वेस्टइंडीज की खराब शुरुआत रही।10वें ओवर तक वेस्टइंडीज ने 4 विकेट गवां कर केवल 41 रन ही बनाए थे। वेस्टइंडीज को पहला झटका 3.5 ओवर में लगा। ओपनर एलिक अथानाजे केवल 4 रन बनाकर कैच आउट हो गए। वहीं 20 रन पर वेस्टइंडीज का दूसरा विकेट गिरा।

केसी कार्टी बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। वेस्टइंडीज के स्कोर में 3 रन की बढ़ोतरी होने के बाद ब्रैंडन किंग भी 17 रन बनाकर आउट हो गए। उस समय वेस्टइंडीज का स्कोर 23 रन था।

कप्तान साई होप ने संभाली वेस्टइंडीज की पारी

वहीं चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान साई होप ने शेरफेन रदरफोर्ड के साथ मिलकर वेस्टइंडीज की पारी को संभालने की कोशिश की। दोनों ने 138 गेंदों पर 129 रन की पार्टनरशिप कर टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया। साई होप ने 68 गेंदों पर 68 रन और शेरफेन रदरफोर्ड ने 80 गेंदों पर 63 रन बनाए।

सैम करन और लियम लिविंगस्टन ने लिए 3-3 विकेट

इंग्लैंड की ओर से सैम करन ने 7 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं लियम लिविंगस्टन ने 6 ओवर में 39 रन देकर 3 विकेट लिए। इनके अलावा गस एटकिंसनऔर रेहान अहमद ने 2-2 विकेट लिए।

इंग्लैंड की अच्छी शुरुआत

203 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड को ओपनर फिल साल्ट और विल जैक्स ने अच्छी शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी की। इंग्लैंड को पहला झटका 5.5 ओवर में 50 रन के स्कोर पर लगा।

साल्ट 15 गेंदों पर 21 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं दूसरे ओपनर ने जैक्स ने 72 गेंदों का सामना कर 73 रन बनाए। जैक क्राउली 9 गेंद में तीन रन ही बना सके। बेन डकेट भी सिर्फ तीन रन का योगदान दे सके।