आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : साउथ अफ्रीका दौरे पर सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट में भारत को एक पारी और 32 रन से हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने का सपना चकनाचूर हो गया।
भारतीय टीम के साउथ अफ्रीका से पहले टेस्ट में हार के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम अपनी प्रतिभा और मौजूद संसाधनों के मुताबिक परिणाम हासिल नहीं कर पाई है। वॉन ने कहा कि भारत पिछले दशक में कोई ICC ट्रॉफी हासिल नहीं कर सका जिससे उसका प्रदर्शन खास नहीं रहा।
वॉन ने मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट के दौरान एक स्पोर्ट्स चैनल पर चर्चा के दौरान पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्क वॉ के एक सवाल क्या आपको लगता है कि भारत क्रिकेट के मामले में दुनिया की सबसे कम उपलब्धि हासिल करने वाली टीम में से एक है? इस पर जवाब देते हुए वॉन ने कहा, ‘हाल के समय में भारतीय टीम ने ज्यादा कुछ नहीं जीता है। मुझे लगता है कि उनकी टीम कम उपलब्धि हासिल करने वाली टीम है। वे कुछ भी नहीं जीतते हैं। उन्होंने आखिरी बार कब कोई टूर्नामेंट जीता था? उनके पास जो प्रतिभा मौजूद है, उसके हिसाब से उन्हें और अधिक हासिल करना चाहिए था।’
वॉन ने माना किया भारत के ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतने के प्रयास शानदार थे, लेकिन वर्ल्ड कप में फाइनल में अच्छा प्रदर्शन करने में वह विफल रही। उन्होंने कहा, 2018-19 और 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया में दो बार जीत हासिल की जो शानदार है। लेकिन पिछले कुछ वर्ल्ड कप में वे कहीं भी नहीं हैं, पिछले कुछ टी-20 वर्ल्ड कप में वे कहीं नहीं है।’
ऐसा रहा पहला टेस्ट मैच
सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत को पारी और 32 रन से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। टीम इंडिया ने पहली पारी में 245 रन बनाए। केएल राहुल ने 14 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 137 गेंदों पर 101 रन बनाए।
साउथ अफ्रीका की ओर से सबसे सफल गेंदबाज कगिसो रबाडा रहे, उन्होंने 5 विकेट झटके। जवाब में साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 408 रन बनाए और उसे 163 रनों की बड़ी लीड मिली। डीन एल्गर ने 287 गेंदों का सामना करते हुए 185 रन बनाए, जिसमें 28 चौके शामिल रहे। वहीं मार्को यानसन ने 11 चौके और एक सिक्स की मदद से नाबाद 84 रन बनाए।
भारत की ओर से पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने चार और मोहम्मद सिराज ने दो विकेट लिए। फिर भारत दूसरी पारी में 131 रनों पर ही सिमट गया। दूसरी पारी में भारत के लिए विराट कोहली ही शानदार प्रदर्शन कर पाए। कोहली ने 12 चौके और एक सिक्स की मदद से 82 गेंदों पर 76 रन बनाए। साउथ अफ्रीका की ओर से नांद्रे बर्गर ने चार और मार्को यानसन ने तीन विकेट लिए।