भोपाल। नये शहर के अवधपुरी थाना इलाके मे स्थित न्यू फोर्ड कॉलोनी में पॉच दिन पहले नव विवाहिता इंजीनियर युवती द्वारा फांसी लगाकर खुदकुशी किये जाने की घटना मे पुलिस ने जॉच के बाद ससुराल पक्ष वालो के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस जॉच के दौरान मामले की जॉच के दौरान मृतका नवविवाहिता के परिजनों ने अपने ब्यानो में बताया कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज दस लाख नगदी की डिमांड को लेकर उनकी बेटी को प्रताडित करते थे।

हालांकि पुलिस को पडताल के दौरान सुसाइड नोट मिला है, जिसमें मृतका ने ससुराल वालों पर किसी प्रकार के आरोप नहीं लगाए थे। पुलिस इस सुसाईड नोट की भी जांच करा रही है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इलाके मे स्थित न्यू फोर्ट कॉलोनी अवधपुरी में परिवार सहित रहने वाला सतीश कैथल इटारसी में स्थित ऑडिनेंस फैक्ट्री में नौकरी करता है।

करीब देढ साल पहले उसकी शादी कानपुर मे रहने वाली  बी टेक की पढाई कर चूकी 26 वर्षीय आरती कैथल के साथ हुई थी। रविवार रात को आरती के ससुराल वाले उसे बेसूध हालत मे इलाज के लिये हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जहां डोक्टरो ने उसे मृत घोषित करते हुए इसकी सूचना पुलिस को दी। खबर मिलने पर पहुचीं पुलिस को डॉक्टरो ने बताया कि आरती ने फांसी लगाई थी।

पुलिस ने मर्ग कायम कर कारणो की जॉच शुरु कर दी। देर रात जब टीम मृतका के कमरे में छानबीन करने पहुंची तो ससुराल वालों ने उन्हे एक कागज दिया। जिसमें लिखा हुआ था, कि वो अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रही है। पुलिस का कहना है कि सुसाइड नोट की जॉच हैंडराइटिंग एक्सपर्ट से कराई जायेगी। वहीं सोमवार को पीएम के दौरान अनामिका की बहन ने मीडिया के सामने बताया था, कि आरती को ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए प्रताडि़त कर रहे थे।

वहीं मृतका के पिता समेत मायके पक्ष के लोगो ने अपने ब्यानो मे सतीश कुमार कैथल और उनके परिवार के अंजू, प्रेमराज और शांति देवी पर दहेज के लिए मानसिक ओर शारिरीक रुप से प्रताडि़त करने के आरोप लगाए है। आरती के परिजन ने बताया कि उनकी बेटी पहले भी कई बार बता चुकी थी कि पति और ससुराल पक्ष उसे प्रताडि़त करते हैं और दस लाख रुपए दहेज में लाने का दबाव बना रहे हैं। मामला दर्जकर पुलिस आगे की कार्यवाही मे जुटी है।