सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने जिम्बाब्वे के खिलाफ नॉटिंघम में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच के पहले दिन एक खास उपलब्धि हासिल की है। रूट ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 13,000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बनने का कीर्तिमान स्थापित किया है। इस उपलब्धि के साथ उन्होंने क्रिकेट के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा और जैक्स कैलिस जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया।

जो रूट ने अपने करियर के 153वें टेस्ट मैच में 28वां रन पूरा करते हुए यह नया रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने विक्टर नयाउची की गेंद पर की गई पहली सिंगल लेकर यह खास मुकाम हासिल किया। इससे पहले जैक्स कैलिस के नाम यह रिकॉर्ड था, जिन्होंने अपने करियर के 159वें मैच में 13,000 टेस्ट रन पूरे किए थे। रूट ने इस रिकॉर्ड को 6 मैच पहले ही तोड़ दिया है।

यह उपलब्धि इंग्लैंड के लिए भी गौरव की बात है क्योंकि रूट इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज हैं जिन्होंने 13,000 टेस्ट रन का आंकड़ा पार किया है। विश्व स्तर पर यह उपलब्धि केवल चार बल्लेबाजों ने पहले ही हासिल की है।

रूट ने अपने समर्पित क्रिकेट करियर में लगातार शानदार प्रदर्शन कर इस मुकाम को हासिल किया है। उनका यह रिकॉर्ड 12 साल के सूखे को खत्म करते हुए क्रिकेट जगत में नया अध्याय जोड़ता है। इंग्लैंड के इस दिग्गज बल्लेबाज ने क्रिकेट प्रेमियों को अपनी प्रतिभा और स्थिरता का प्रमाण दिया है, जो आने वाले समय में भी उनकी टीम के लिए बड़े योगदान की उम्मीद जगाता है।

#जो_रूट #सचिन_तेंदुलकर #ब्रायन_लारा #टेस्ट_क्रिकेट #13000_रन #क्रिकेट_रिकॉर्ड #जिम्बाब्वे #इंग्लैंड_क्रिकेट