भोपाल। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर सुबह इंदौर से ग्वालियर पहुँचे और सीधे इंटक मैदान में नवीन सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेताओं, ठेला व्यापारियों और दुकानदारों से चर्चा कर उनकी समस्या सुनी और सुझाव लिए।

उन्होंने कहा कि आपकी सुविधा के लिये नये स्वरूप में और पहले से अधिक जगह सर्व सुविधायुक्त मंडी के लिए दी गई है। जहाँ आप अच्छे वातावरण में अपना व्यापार कर सकेगें।

श्री तोमर ने नवीन सब्जी मंडी में भ्रमण कर सब्जी विक्रेताओं से चर्चा की तथा संबंधित अधिकारियों को व्यवस्थाएँ और अधिक सुदृढ करने के लिये निर्देशित किया।