भोपाल।  ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ग्वालियर में शिंदे की छावनी से बहोडापुर तक बनाई जा रही  रोड़ का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण रोड बनाने के निर्देश दिये।  उन्होंने  डामरीकरण की मोटाई को भी चेक किया।

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने  कहा कि काफी समय बाद यह रोड बनाई जा रही है। आमजन को निकलने में किसी भी प्रकार की बाधा न हो इसके लिए, रोड के बीच में डिवाइडर बनाया गया है। इस  पर  पौधे लगाये जायेंगे और लाइटिंग की जाएगी। इस रोड के बनने से शहर के एक बडे हिस्से को लाभ मिलेगा।